R Madhavan ने अनाउंस की अपनी फिल्म 'रॉकेट्री' की रिलीज डेट Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

R Madhavan ने अनाउंस की अपनी फिल्म 'रॉकेट्री' की रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

Author : Sudha Choubey, Pankaj Pandey

बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तबसे फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। अभिनेता आर माधवन ने खुद इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

आर माधवन ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बहुप्रतीक्षित रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट 1 अप्रैल 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "हमने इस फिल्म को बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाया है और अब तक आपने हमें जो समर्थन दिया है, उसके लिए आभारी हैं- टीम रॉकेट्री।" आर माधवन द्वारा शेयर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है। फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी खुश हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर इस फिल्म में नजर आने वाले स्टार कास्ट के बारे में बात करें, तो फिल्म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर के कलाकारों की टुकड़ी के साथ, फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या विशेष रूप से दिखाई देंगे। भारतीय वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन, एक पूर्व इसरो वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर रहे जो एक जासूसी घोटाले के गिरफ्त में थे, यह उनके जीवन का पता लगाते हुए इस लाइफ ड्रामा रहस्य के पीछे की सच्चाई का खुलासा करेगा।

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी सहित और कई भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी। जबकि आर माधवन नंबी नारायणन के किरदार में दिखाई देंगे, यह माधवन के निर्देशन में पहली फ़िल्म होगी। अभिनेता से निर्देशक बने अभिनेता ने फिल्म का निर्माण और लेखन भी किया है।

फिल्म की कहानी:

'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT