Ala Vaikunthapurramuloo हिंदी डब वर्जन Social Media
मूवीज़

अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी डब वर्जन को रोकने की कोशिश कर रहें हैं शहजादा के प्रोड्यूसर

अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का फैंस इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के मेकर ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कोशिश की है।

Author : Sudha Choubey

साउथ के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में हैं। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ जबरदस्त कमाई भी की है। 'पुष्पा' की सफलता देखने के बाद मेकर्स ने फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी वर्जन को रिलीज करने की घोषणा की थी। हाल ही में इस फिल्म के हिंदी वर्जन में ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जिसके बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच खबर आई है कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) के प्रोड्यूसर फिल्म के हिंदी डब को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल, अल्लू अरविंद (अल्लू अर्जुन के पिता) 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक 'शहजादा' के भी प्रोड्यसर हैं। 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हिंदी डब को रोकने के लिए मुंबई जा पहुंचे हैं।

'अला वैकुंठपुरमलो' के डब वर्जन को रुकवाना चाहते हैं मेकर्स:

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म शहजादा 'अला वैकुंठपुरमलो' की ऑफीशियल हिन्दी रिमेक है। जिसे अल्लू अरविंद भूषण कुमार और अमन गिल संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में अल्लू अरविंद सोच रहे हैं कि, 'अला वैकुंठपुरमलो' अगर हिन्दी में दर्शकों के सामने आ जाएगी, तो फिर इसी साल रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'शहजादा' को देखने दर्शक सिनेमाहॉल तक नहीं जाएंगे। इसलिए वो किसी भी हाल में डब वर्जन को रुकवाना चाहते हैं।

इस दिन रिलीज होगा 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन:

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी डब वर्जन के राइट्स मनीष गिरीश शाह के पास हैं। उन्होंने बताया कि, जी हां हम 26 जनवरी को 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी डब वर्जन रिलीज करने जा रहे हैं। मनीष के पास 'शहजादा' के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT