फिल्म 'आदिपुरुष' को मिला मनसे नेता का समर्थन Social Media
मूवीज़

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को मिला मनसे नेता का समर्थन, कही यह बात

साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। अब इस फिल्म को मनसे नेता का समर्थन मिला है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। हर तरफ इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं, अब रिलीज से पहले ही विरोध झेल रही फिल्म 'आदिपुरुष' के समर्थन में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उतर आई है।

बता दें कि, रामायण के पात्रों के कथित विवादित चित्रण को लेकर देश के कुछ हिस्सों में 'आदिपुरुष' का विरोध किया जा रहा है, लेकिन अब मनसे ने इस फिल्म का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया है। बता दें, इस फिल्म को हाल ही में भाजपा नेता राम कदम ने भी फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी दी थी।

मनसे नेता अमेय खोपकर ने कही यह बात:

आदिपुरुष के खिलाफ हो रही बयानबाजी के बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमेय खोपकर ने ओम राउत की फिल्म का समर्थन किया है और विरोध करने वालों को फटकार लगाई है।

राजनेता ने बयान देते हुए कहा कि, "हम ओम राउत और उनकी फिल्म आदिपुरुष का समर्थन करते है। अगर बीजेपी कह रही है कि, हम फिल्म नहीं चलने देंगे, तो इस तरह की गुंडागर्दी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं होगी। ये फिल्म रिलीज होगी और हम मनसे की टीम फिल्म का समर्थन कर रही है।"

राजनेता खोपकर ने आगे कहा कि, "ओम राउत एक सच्चे 'हिंदुवादी' हैं और हिंदू भावनाओं को आहत नहीं कर सकते। मनसे नेता ने कहा कि- ओम राउत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाने वाले एक लेजर शो को डिजाइन किया है। सिर्फ टीज़र देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए, आप इस फिल्म को रोक रहे हैं। उन्हें राजनीति से परे सोचने की जरूरत है। मनसे इस प्रकार की गंदी राजनीति को स्वीकार नहीं करती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT