पांजा वैष्णव व रकुल प्रीत की फिल्म 'Konda Polam' का फर्स्ट लुक हुआ जारी Social Media
मूवीज़

पांजा वैष्णव व रकुल प्रीत की फिल्म 'Konda Polam' का फर्स्ट लुक हुआ जारी

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अभिनेता पांजा वैष्णव तेज (Panja Vaishnav Tej) की आने वाली फिल्म 'कोंडम पोलम' (Konda Polam) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

Author : Sudha Choubey

हाल ही में खबर आई थी कि, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अभिनेता पांजा वैष्णव तेज (Panja Vaishnav Tej) जल्द ही आगामी तेलुगू फिल्म में नजर आएंगे। बीते दिन एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फिल्म की घोषणा की गई थी, अब इस फिल्म के नाम का खुलासा कर दिया गया है। मेकर्स ने इस फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस फिल्म नाम 'कोंडम पोलम' (Konda Polam) रखा गया है, नाम के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

बता दें कि, यह फिल्म लेखक सन्नापुरेड्डी वेंकट रामी रेड्डी के उपन्यास 'कोंडम पोलम' का नाट्य का रूपांतरण है। किताब उन लोगों की कहानी बताती है, जो अकाल के दौरान अपने गांवों को छोड़कर पहाड़ियों पर रहते हैं। रकुल प्रीत और पांजा वैष्णव तेज ने तेलंगाना के विक्राबाद के जंगलों में 'कोंडम पोलम' के लिए शूटिंग शुरू की।

रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया पोस्टर:

फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए, रकुल प्रीत सिंह ने पुष्टि की कि फिल्म में पंजा वैष्णव तेज का नाम कटारू रवींद्र यादव है। पोस्टर में पंजा वैष्णव तेज एक तीव्र अभिव्यक्ति को स्पोर्ट करता है। उनके चरित्र के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हमारी फिल्म से कटारू रविंद्र यादव के रूप में #PanjaVaishnavTej के शीर्षक और फर्स्ट लुक रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं।"

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म 'कोंडम पोलम' का निर्देशन कृष जगरलामुडी ने किया है और इसका निर्माण जे साई बाबू और वाई राजीव रेड्डी ने फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। यह फिल्म एक जंगल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक साहसिक प्रेम कहानी है। 'कोंडम पोलम' के तकनीकी दल में संगीतकार एमएम केरावनी और छायाकार ज्ञान शेखर वीएस और संपादक श्रवण कटिकानेनी शामिल हैं। यह फिल्म इसी साल 8 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT