स्टार कास्ट : दिव्येंदु, विजयराज, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, प्रणति राय प्रकाश
डायरेक्टर : प्रशांत जोहरी
प्रोड्यूसर : प्रनीत वर्मा
राज एक्सप्रेस। कई नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल में तारीफें बटोर चुकी फिल्म ऑड कपल इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफार्म अमेजन पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दिव्येंदु, विजयराज, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और प्रणति राय प्रकाश नजर आएंगे। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी पीयूष (दिव्येंदु) की है जो कि अपनी गर्लफ्रेंड निवेदिता (प्रणति राय प्रकाश) के साथ लिव इन में रहता है। दोनों ही जल्द शादी भी करने वाले हैं। उसी सेम बिल्डिंग में एक मिडल एज तलाकशुदा महिला भी रहती है और उनका नाम भी निवेदिता (सुचित्रा कृष्णमूर्ति) है। निवेदिता के हसबैंड योगेश (विजयराज) हैं जो कि पूरे आठ साल बाद जर्मनी से वापस लौटे हैं। पीयूष और निवेदिता कोर्ट में शादी के लिए अर्जी देते हैं और दूसरी तरफ योगेश भी अपनी पत्नी निवेदिता से दोबारा शादी करने के लिए अर्जी देता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब निवेदिता नाम सेम होने से और क्लर्कियल मिस्टेक के चलते तलाकशुदा निवेदिता की शादी पीयूष से हो जाती है और योगेश की शादी पीयूष की गर्लफ्रेंड निवेदिता से हो जाती है। अब दोनों कपल फिर एक बार कोर्ट में एक दूसरे से तलाक लेने की अर्जी देता है लेकिन कोर्ट दोनों कपल को छह महीने साथ में रहने की सलाह देता है। अब क्या योगेश और पीयूष एक दूसरे की पत्नियों से तलाक लेने में सफल हो पाएंगे। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत जोहरी ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का प्लॉट बहुत बढ़िया है, लेकिन स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो और प्रिडिक्टेबल है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म को एडिट भी काफी अच्छे से किया गया है और फिल्म किसी भी हिस्से में बोर नहीं करती है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही औसत दर्जे का है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो दिव्येंदु ने बढ़िया काम किया है। बिहारी लड़के की भूमिका को उन्होंने काफी अच्छे से निभाया है। विजयराज ने हमेशा की तरह काफी अच्छा काम किया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति इस फिल्म के जरिए काफी दिनों बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। सुचित्रा ने भी काफी बैलेंस्ड परफॉर्मेंस दी है। प्रणति राय प्रकाश ने ठीक-ठाक काम किया है। मनोज पाहवा ने फिल्म में मजेदार कॉमेडी की है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम अच्छा है।
क्यों देखें :
फिल्म की सबसे खास बात फिल्म का प्लॉट है जो कि काफी नया है और डायरेक्टर प्लॉट को फ्रेश रखने में कामयाब भी हुए हैं। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स प्रिडिक्टेबल न होना भी फिल्म के लिए प्लस प्वाइंट है। इसलिए अगर आप अर्बन लव स्टोरी के साथ-साथ उलझते रिश्तों की सुलझती कहानी देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म एक बार जरूर देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।