आलिया और भंसाली को कोर्ट का समन Sudha Choubey - RE
मूवीज़

विवादों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी': आलिया और भंसाली को कोर्ट का समन

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर को मझगांव कोर्ट ने समन जारी किया है।

Author : Sudha Choubey

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' काफी समय से चर्चा में हैं। ये फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, निर्देशक संजय लीला भंसाली और बड़ी परेशानी में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल, फिल्म के राइटर को मुंबई की मझगांव कोर्ट ने समन जारी किया है। मुंबई की एक चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट ने सभी को 21 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।

याचिकाकर्ता का दावा:

ये समन बाबु रवजी शाह की याचिका पर भेजा गया है। बाबू रावजी का दावा है कि, वह गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे हैं। याचिकाकर्ता (गंगूबाई काठियावाड़ी का बेटा) ने आरोप लगाया है कि, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके परिवार की बदनामी हो रही है। कहा गया है कि, फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं। बाबूजी रावजी शाह का कहना है कि, जबसे फिल्म के पोस्टर्स और प्रोमो आए हैं, तबसे उनके इलाके के लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इसकी वजह से उनके एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है।

किताब के हिस्से को बताया झूठ:

बाबू रावजी का कहना है कि, हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्‍वीन्‍स ऑफ मुंबई' में लिखी बातें सच नहीं हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली ने झूठे तथ्‍यों को आधार बनाकर फिल्‍म का निर्माण किया है। ऐसे में उन्‍होंने फिल्‍म के निर्देशक के साथ ही उपन्‍यास के लेखक के ख‍िलाफ भी मानहानि का दावा किया है। बाबू रावजी इससे पहले सेशंस कोर्ट भी गए थे।

फिल्मसिटी में हो रही है शूटिंग:

आपको बता दें फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में की जा रही है। शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि, उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किया। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT