स्टारकास्ट : किच्चा सुदीप, नीता अशोक, निरूप भंडारी
डायरेक्टर : अनूप भंडारी
प्रोड्यूसर : किच्चा क्रिएशंस, शालिनी आर्ट्स
कैसी है फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर विक्रांत रोणा (किच्चा सुदीप) की है जो कि एक जंगल के पास स्थित एक गांव में हो रही हत्याओं और बच्चों के अपहरण का केस सॉल्व करने आया है। विक्रांत रोणा की खुद की बेटी का भी अपहरण हो चुका है। फिर कैसे विक्रांत रोणा इस केस को सॉल्व करता है। यही सब कुछ फिल्म में काफी नाटकीय तरीके से दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट अनूप भंडारी ने किया है लेकिन कमजोर स्टोरी के चलते उनका डायरेक्शन काफी कमजोर नजर आता है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी काफी कमजोर है, लेकिन सिनेमेटोग्राफी काफी लाजवाब है। फिल्म के कुछ डायलॉग आपको दबंग फिल्म के डायलॉग की याद दिलाएंगे। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक औसत दर्जे का है। सिर्फ जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया हुआ गाना ही आपका मनोरंजन करता है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर किच्चा सुदीप ने औसत दर्जे का काम किया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस दबंग के सलमान खान के अभिनय की याद दिलाएगा। नीता अशोक का अभिनय सराहनीय है। निरूप भंडारी ने भी ठीक-ठाक अभिनय किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी ठीक ही काम किया है।
क्यों देखें :
विक्रांत रोणा एक ऐसी फिल्म है जो कि स्टोरी और स्क्रीनप्ले की तर्ज पर काफी कमजोर है लेकिन वीएफएक्स और सिनेमेटोग्राफी ने फिल्म को एक बार देखने लायक बना दिया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कैमियो सॉन्ग भी फिल्म को सपोर्ट करता है। इसलिए अगर आप फिल्म को टेक्निकल तौर पर ज्यादा पसंद करते हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।