फिल्म - सत्य साईं बाबा
स्टार कास्ट - अनूप जलोटा, जैकी श्रॉफ, गोविंद नामदेव, मुरली शर्मा, जाकिर हुसैन, मुश्ताक खान
डायरेक्टर - विक्की राणावत
प्रोड्यूसर - बालकृष्ण श्रीवास्तव
रेटिंग - 2.5 स्टार
राज एक्सप्रेस। गॉडमैन कहे जाने वाले सत्य साईं बाबा के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म सत्य साईं बाबा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अनूप जलोटा सत्य साईं बाबा का किरदार निभा रहे हैं। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
स्टोरी :
फिल्म में सत्य साईं बाबा के जन्म से लेकर उनके देह त्यागने तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बचपन में उन्हें लोग जादूगर कहकर बुलाते थे। फिर आंध्रप्रदेश के जिस गांव में बाबा रहते थे उन्होंने गांव के मुखिया को बताया कि वो साईं बाबा के अवतार हैं और उन्होंने पिछला जन्म साईं बाबा के रूप में लिया था। जब मुखिया शिरडी जाकर पता करता है तो उसे खुद साईं बाबा के मंदिर में यह आभास हो जाता है कि सत्य साईं बाबा कोई जादूगर नहीं बल्कि भगवान के अवतार हैं। इसके अलावा फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कुछ लोग बाबा के नाम को बदनाम करने के लिए उनके आश्रम या फिर उनकी जगहों को प्रयोग करते हैं और यह सब कुछ बाबा को पता ही नहीं होता लेकिन वक्त आने पर जो कुछ भी सत्य होता है वो सभी के सामने आ जाता है। फिल्म में बाबा के संदेश सबको प्रेम करो और किसी का भी बुरा मत करो के बारे में भी बताया गया है। अगर कम शब्दों में कहा जाए तो यह फिल्म सत्य साईं बाबा के जीवन सफर को दर्शाती है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट विक्की राणावत ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी ठीक नहीं है क्योंकि स्क्रीनप्ले में कंटीन्यूटी नहीं है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कुछ खास नहीं है। फिल्म का संगीत फिल्म को सपोर्ट करता है और कुछ गाने बढ़िया बन पड़े हैं, खासतौर पर जो गाना सुखविंदर सिंह ने गाया है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो अनूप जलोटा की यह पहली फिल्म है लेकिन फिर भी उनका अभिनय ठीक है। पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में जैकी श्रॉफ का भी काम अच्छा है। मुरली शर्मा और जाकिर हुसैन जैसे बेहतरीन एक्टर्स को फिल्म में वेस्ट किया गया है। गोविन्द नामदेव और मुश्ताक खान का भी काम बढ़िया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम औसत दर्जे का है।
क्यों देखें :
यह फिल्म सत्य साईं बाबा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि भले ही सत्य साईं बाबा को शुरुआत में लोगों ने जादूगर समझा लेकिन वो जादूगर नहीं बल्कि एक भगवान का रूप थे और उन्होंने करोड़ों लोगों का भला किया है। अगर आप भी सत्य साईं बाबा के भक्त हैं तो यह फिल्म एक बार देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।