Satyaprem Ki Katha Review Raj Express
मूवीज़

Satyaprem Ki Katha Review : ट्विस्ट के साथ मैसेज भी देती है सत्यप्रेम की कथा

एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी

डायरेक्टर - समीर विध्वंस

प्रोड्यूसर - साजिद नाडियाडवाला

स्टोरी

फिल्म की कहानी सत्यप्रेम (कार्तिक आर्यन) की है जो कि शादी करने के लिए बेताब है। इसी बीच एक दिन गरबा नाइट में सत्यप्रेम की मुलाकात कथा (कियारा आडवाणी) से होती है। सत्यप्रेम कथा को अपने दिल की बात बताता है लेकिन कथा सत्यप्रेम को यह कहकर मना कर देती है कि उसका बॉयफ्रेंड है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सत्यप्रेम को पता चलता है कि कथा अब अपने ब्वॉयफ्रेंड से सेपरेट हो चुकी है। सत्यप्रेम कथा को फिर से अप्रोच करने जाता है लेकिन कथा के घर पहुंचकर सत्यप्रेम को पता चलता है कि कथा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। सत्यप्रेम कथा को हॉस्पिटल ले जाता है और फिर कथा के पैरेंट्स को सत्यप्रेम का कथा के प्रति प्यार पसंद आ जाता है और वो सत्यप्रेम और कथा की शादी करवा देते हैं। शादी के बाद कहानी में एक और ट्विस्ट आता है और वो यह होता है कि कथा सत्यप्रेम को बताती है कि वो ए सेक्सुअल है इसलिए उसका सेक्स में मन नहीं लगता। अब क्या सच में कथा ए सेक्सुअल है या फिर कोई और राज है। यह राज जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट नेशनल अवार्ड विनर समीर विध्वंस ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की सबसे बड़ी कमी फिल्म की लंबाई है जो कि कम से कम पंद्रह मिनट कम होनी चाहिए थी। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है। फिल्म के गाने सुनने से ज्यादा देखने में अच्छे लगते हैं। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं लेकिन क्लाइमेक्स और भी बेहतर किया जा सकता था।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म के कई सीन्स में उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। कियारा आडवाणी ने भी ठीक काम किया है। गजराज राव ने भी कार्तिक आर्यन के पिता के किरदार में जबरदस्त काम किया है। सुप्रिया पाठक ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। शिखा तलसानिया और राजपाल यादव का भी काम सराहनीय है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

सत्यप्रेम की कथा एक सेंसिटिव लव स्टोरी फिल्म है जो कि कई सारे ट्विस्ट के साथ-साथ एक बढ़िया मैसेज भी देती है। फिल्म यह बताती है कि कभी भी सच बोलने से डरना नहीं चाहिए और किसी को भी दुख नहीं देना चाहिए बल्कि उसके दुख को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप इस हफ्ते अपनी फैमिली के साथ यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिल्कुल भी गलत नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT