फिल्म - लव हॉस्टल
स्टार कास्ट - बॉबी देओल, विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा
डायरेक्टर - शंकर रमन
प्रोड्यूसर - गौरी खान, गौरव वर्मा, मनीष मुंद्रा
रेटिंग - 3 स्टार
स्टोरी :
फिल्म की कहानी प्रेमी जोड़े अहमद उर्फ आशु (विक्रांत मैसी) और बिल्लो उर्फ ज्योति (सान्या मल्होत्रा) की है। दोनों घर से भागकर एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। उन दोनों की शादी से ज्योति का परिवार खुश नहीं है इसलिए ज्योति के परिवार वाले ज्योति और उसके प्रेमी आशु को मारने की सुपारी डागर (बॉबी देओल) को देते हैं। डागर जो कि एक सीरियल किलर है, वो खासतौर पर प्रेमी जोड़ों को ही मौत के घाट उतारता है क्योंकि उसे उसका यह काम सोशल सर्विस लगता है। ज्योति और आशु कोर्ट मैरिज कर लेते हैं और कोर्ट उन दोनों को सेफ हाउस में रहने का ऑर्डर देती है, जहां पर उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन है। अब कैसे डागर ज्योति और आशु को मौत के घाट उतारेगा या फिर यह जोड़ा बचकर निकलकर भागने में सफल हो जाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट शंकर रमन ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया नहीं है क्योंकि फिल्म जिस मुद्दे को ध्यान में रखकर बननी चाहिए थी, वो मुद्दा ही फिल्म से गायब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले कमाल का है, जो कि फिल्म में आपकी रुचि बरकरार रखता है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म की एडिटिंग भी ठीक है। फिल्म में एक भी गाने नहीं हैं जो कि फिल्म को सपोर्ट करते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो विक्रांत मैसी का काम ठीक है। सान्या मल्होत्रा ने भी अच्छा ही काम किया है। बॉबी देओल फिल्म के सरप्राइज़ पैकेज हैं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस लाजवाब है। अक्षय ओबेरॉय को फिल्म में वेस्ट किया गया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी सराहनीय है।
क्यों देखें :
ऑनर किलिंग पर वैसे तो अभी तक काफी सारी फिल्में बन चुकी हैं लेकिन यह फिल्म कुछ मायनों में अलग है। इस फिल्म को बाकी ऑनर किलिंग पर बनी फिल्मों से अलग फिल्म का क्लाइमैक्स बनाता है जो कि काफी अनप्रेडिक्टेबल है। इसके अलावा बॉबी देओल के एक अलग तरह की परफॉर्मेंस देखने के लिए भी आप यह फिल्म देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।