लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म है शर्माजी नमकीन Raj Express
मूवीज़

Movie Review : लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म है शर्माजी नमकीन

लेजेंडरी और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म शर्माजी नमकीन डिजिटल प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च 2022 को रिलीज हो चुकी है। कैसी है यह फिल्म चलिए जानते हैं।

Pankaj Pandey

फिल्म - शर्माजी नमकीन

स्टारकास्ट - ऋषि कपूर, परेश रावल, जूही चावला

डायरेक्टर - हितेश भाटिया

प्रोड्यूसर - फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अभिषेक चौबे

रेटिंग - 3.5 स्टार

क्या है फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी ब्रिज गोपाल शर्मा (ऋषि कपूर) की है जो कि अपनी जॉब से रिटायर हो चुके हैं। उनके साथ उनके दो बेटे रहते हैं लेकिन उन्हें डर सता रहा है कि वो घर में अकेले रहकर क्या करेंगे। वहीं दूसरी तरफ शर्मा जी के बेटे चाहते हैं कि वो बस घर में रहकर आराम करें। आखिरकार अपने दोस्त चड्ढा (सतीश कौशिक) के कहने पर शर्मा जी एक किटी पार्टी में कुक का काम करने चले जाते हैं। उनकी कुक सर्विस से किट्टी पार्टी में मौजूद सभी लोग इंप्रेस हो जाते हैं। इसी किटी पार्टी में शर्मा जी की मुलाकात वीना (जूही चावला) से होती है। वीना और शर्माजी बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं। सब कुछ ठीक चल ही रहा होता है कि एक दिन शर्मा जी के बेटों को उनके किटी पार्टी में खाना बनाने की बात पता चल जाती है। अब आगे क्या होगा, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन :

इस लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट हितेश भाटिया ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी दोनों ही लाजवाब हैं। फिल्म में काफी वन लाइनर जोक्स हैं जो कि आपको हंसने पर मजबूर करते हैं। टेक्निकल प्वाइंट ऑफ व्यू से फिल्म अच्छी बन पड़ी है।

कैसी है परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ऋषि कपूर ने एक्सीलेंट परफॉर्मेंस फिल्म में दी है। जितने भी सीन्स में आप उन्हें देखेंगे उन सीन्स को देखकर शायद आपकी आंखों में पानी आ जाए। परेश रावल ने भी एकदम कमाल का अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म में ऋषि कपूर को कॉपी नहीं किया है बल्कि शर्मा जी के किरदार को अपने स्टाइल से प्ले किया है। जूही चावला ने भी फिल्म में कमाल का अभिनय किया है और फिल्म में काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं। सुहैल नय्यर ने भी ऋषि कपूर के बेटे का किरदार काफी सहजता से निभाया है। ईशा तलवार ने भी फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। सतीश कौशिक और परमीत सेठी ने भी फिल्म में सपोर्टिव काम किया है।

क्यों देखें :

यह फिल्म देखने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आप फिर एक बार इस फिल्म के माध्यम से ऋषि कपूर को देख पाएंगे। इसके अलावा एक अच्छी फिल्म में जो भी बातें होती हैं, वो सभी बातें आपको इस फिल्म में दिखाई देंगी इसलिए अगर आपके पास समय है तो आप अपना कीमती समय इस फिल्म को दे सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT