रिव्यू - बेहतरीन और लाजवाब मैसेज देती है ए थर्सडे Raj Express
मूवीज़

रिव्यू - बेहतरीन और लाजवाब मैसेज देती है ए थर्सडे

एक्ट्रेस यामी गौतम स्टारर फिल्म ए थर्सडे डिजनी हॉट स्टार पर कल रिलीज होगी। चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म।

Pankaj Pandey
  • फिल्म - ए थर्सडे

  • स्टार कास्ट - यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी, डिंपल कपाड़िया

  • डायरेक्टर - बेहजाद खंबाटा

  • प्रोड्यूसर - रौनी स्क्रूवाला, प्रेमनाथ राजगोपालन

  • रेटिंग - 3.5 स्टार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी नैना जयसवाल (यामी गौतम) की है जो कि अपने घर में ही प्ले स्कूल चलाती है। एक दिन पति के जॉब जाने के बाद नैना प्ले स्कूल में पढ़ रहे 16 बच्चों को घर में ही किडनैप कर लेती है। नैना पुलिस को बोलती है कि अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो वो सभी बच्चों को मार डालेगी। यह केस पुलिस ऑफिसर कैथरिन (नेहा धूपिया) और जावेद खान (अतुल कुलकर्णी) सॉल्व कर रहे हैं। नैना की कई डिमांड्स हैं लेकिन उसकी प्रधानमंत्री से मिलने की डिमांड सुनकर हर कोई चौक जाता है। अब क्या प्रधानमंत्री मायाराज (डिंपल कपाड़िया) नैना से मिलेंगी और क्या पुलिस 16 बच्चों को नैना के गिरफ्त से छुड़ा पाएगी। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट बेहजाद खंबाटा ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी और बढ़िया हो सकती थी। फिल्म की एडिटिंग और भी की जा सकती थी। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है। फिल्म के डायलॉग भी अच्छे और कैची हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो यामी गौतम ने लाजवाब काम किया है। उनके करियर की यह पहली वूमेन सेंट्रिक फिल्म है और उन्होंने अच्छा काम किया है। अतुल कुलकर्णी ने फिल्म में जबरदस्त काम किया है। नेहा धूपिया ने भी प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर का किरदार बखूबी निभाया है। डिंपल कपाड़िया ने भी प्रधानमंत्री के किरदार को काफी बारीकी तरह से निभाया है। करणवीर शर्मा ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है।

क्यों देखें :

ए थर्सडे एक बेहतरीन वोमेन सेंट्रिक फिल्म है। इस फिल्म में जो भी दिखाया गया है ऐसा नहीं है कि इन सभी चीजों को पहले कभी किसी फिल्म में दिखाया नहीं गया है लेकिन फिल्म में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें इस फिल्म में आप पहली बार देखेंगे। इसके अलावा फिल्म अंत में आपको एक सोशल मैसेज भी देती है। अगर आपको फीमेल सेंट्रिक फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आप एक बार देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT