Mission Impossible - Dead Reckoning Part One Review Raj Express
मूवीज़

Mission Impossible - Dead Reckoning Part One Review : डेयरडेविल एक्शन सीक्वेंस से भरी है मिशन : इम्‍पॉसिबल 7

हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर मिशन इंपॉसिबल डेड रेकौनिंग पार्ट वन 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म इस सीरीज की सातवीं फिल्म है। चलिए जानते हैं, कैसी है फिल्म।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - टॉम क्रूज, साइमन पेग, विंग रैम्स, वैनेसा किर्बी

डायरेक्टर - क्रिस्टोफर मैकक्वेरी

प्रोड्यूसर - टॉम क्रूज

स्टोरी

यह फिल्म आईएमएफ (इंपॉसिबल मिशन फोर्स) के चीफ मेंबर एथन हंट (टॉम क्रूज) के नए इंपॉसिबल मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार एथन को एआई के खिलाफ लड़ना है और नए डिजिटल हथियार से निपटने के लिए एथन का साथ देने के लिए उसके दोस्त लूथर स्टिकेल (विंग रेम्स) और बेनजी डन (साइमन पेग) भी साथ हैं। एथन को चाभी के दो हिस्सों की तलाश है, अगर उसे यह चाभी मिल गई तो वो इस मिशन में सफल हो जाएगा। अब एथन को यह चाभी मिलेगी या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले स्लो है लेकिन सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की लंबाई ज्यादा है, जिसे कम से कम पंद्रह मिनट कम होना चाहिए था। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी, खासतौर पर ट्रेन वाला सीक्वेंस देखकर। ट्रेन वाले सीक्वेंस को काफी खूबसूरती से भी फिल्माया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी लाजवाब है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 61 वर्षीय टॉम क्रूज ने फिल्म में शानदार काम किया है। फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस को टॉम ने काफी अच्छे से फिल्माया है। हेले एटलेट ने बढ़िया काम किया है और फिल्म में एक्शन करते हुए हेले काफी अच्छी भी लग रही हैं। इसके अलावा फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, साइमन पेग और विंग रेम्स का भी काम ठीक है। फ्रेडरिक श्मिट, मारिएला गैरिगा, वैनेसा किर्बी और ग्रेग टार्जन डेविस ने अच्छा काम किया है।

क्यों देखें

मिशन इंपॉसिबल डेड रेकौनिंग पार्ट वन में खतरनाक और डेयरडेविल एक्शन सीक्वेंस के अलावा कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। फिल्म के कई सीन्स में आपको हंसी जरूर आएगी, खासतौर पर कार चेज वाला एक्शन सीक्वेंस देखकर। मिशन इंपॉसिबल सीरीज की अभी तक बनी सभी फिल्मों से यह फिल्म बिल्कुल अलग है। यह फिल्म टॉम क्रूज के फैंस के लिए बहुत बड़ी ट्रीट है और अगर आप भी टॉम क्रूज के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT