कैंग का किरदार निभाने वाले जोनाथन मेजर्स जाएंगे जेल
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से हाथापाई के आरोप में पाए गए दोषी
मार्वल स्टूडियोज ने की मेजर्स की छुट्टी
कैंग की जगह हो सकता है डॉक्टर डूम मल्टीवर्स का विलन
राज एक्सप्रेस। साल 2019 में अवेंजर्स : एंडगेम (Avengers: Endgame) की अपार सफलता के बाद मार्वल का मल्टीवर्स सागा (Multiverse Saga) शुरू हुआ जिसमे मार्वल अपने कुछ बड़े सुपरहीरोज को विदा कर नई अवेंजर्स की टीम बनाने में जुट गया था। इस मल्टीवर्स सागा के लिए मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comics) के सबसे खतरनाक खलनायक में से एक कैंग- द कॉन्करर (Kang-the Conqueror) को विलन चुना गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि मार्वल स्टूडियोज ने कैंग का किरदार निभाने वाले जोनाथन मेजर्स (Jonathan Majors) की छुट्टी कर दी है।
अवेंजर्स : एंडगेम के बाद से मार्वल का खराब दौर शुरू हो गया था जहां उनकी 11 में से महज़ 3 ही फिल्में थी जिसने लोगों का मनोरंजन किया और बॉक्स-ऑफिस में कमाई की लेकिन कैंग का रोल निभाने वाले जोनाथन मेजर्स ने उनकी मुश्किलों को और बड़ा दिया है। चलिए, जानते है क्या है पूरा मामला।
गर्लफ्रेंड संग हाथापाई में पाए गए दोषी :
18 दिसंबर को, मैनहट्टन जूरी ने अभिनेता जोनाथन मेजर्स को उनकी एक्स गर्लफ्रेंडा और ब्रिटिश कोरियोग्राफर, ग्रेस जाब्बारी (Grace Jabbari) के साथ हाथापाई करने का दोषी पाया। मार्च की घटना से उपजी दो सप्ताह की सुनवाई के बाद उन्हें हमला करने और उत्पीड़न का दोषी पाया। यह घटना तब हुई जब करीब एक साल पहले जब्बारी ने मेजर्स के फोन पर एक अन्य महिला का आपत्तिजनक टेक्स्ट संदेश देखा।
इसके बाद मेजर्स ने अपना फोन वापस पाने के प्रयास में, अपनी तत्कालीन प्रेमिका को पकड़ लिया, उसका हाथ उसकी पीठ के पीछे घुमाया और उसके सिर पर वार किया था। जब्बारी ने अपने बयान में यह भी बताया था कि उन्हें उंगली में फ्रैक्चर और न्यूयॉर्क शहर में किराये की कार में लड़ाई के बाद उनके कान के पीछे चोट लग गई थी । हालाँकि, जूरी ने उसे गंभीर उत्पीड़न और शारीरिक नुकसान पहुँचाने के इरादे से हमला करने के आरोप से बरी कर दिया।
मार्वल ने की मेजर्स की छुट्टी :
मेजर्स ने मार्वल फिल्मों में साल 2021 में खलनायक कैंग- द कॉन्करर का किरदार निभाया है। उन्हें कैंग के रोल में पहली बार लोकी टीवी सीरीज (Loki Season-1) के पहले सीजन में देखा गया था। वे इसके बाद लोकी सीजन 2 (Loki Season-2) और एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया (Ant-Man and the Wasp - Quantumania) में भी दिखे थे। कैंग का किरदार मार्वल की वर्तमान में चल रही मल्टीवर्स सागा में बहुत अहम् है क्योंकि आगे जाकर उन पर आधारित एक अलग फिल्म की भी घोषणा की गई थी जिसका नाम अवेंजर्स: द कैंग डायनेस्टी (Avengers: The Kang Dynasty) होने वाला था। हालाँकि, मार्वल ने पहले ही एवेंजर्स: द कैंग डायनेस्टी की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी थी।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मार्वल स्टूडियोज उनकी जगह किसी अन्य अभिनेता को लेने या कैंग को हटाकर किसी और मार्वल कॉमिक के दूसरे खलनायक को अपने मल्टीवर्स सागा में शामिल करेगा। बहरहाल, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्वल कैंग की जगह डॉक्टर डूम को ला सकता है।
डॉक्टर डूम की हो सकती है एंट्री :
जोनाथन मेजर्स की मार्वल से छुट्टी के बाद कयास लगाए जा रहे है कि मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) कैंग की जगह डॉक्टर डूम को मल्टीवर्स सागा का विलन बना सकता है। डॉक्टर डूम (Doctor Doom) का किरदार इससे पहले 2005, 2007 और 2015 में आई फैंटास्टिक-4 (Fantastic Four) फिल्मों में दिखाई दिया था। हालाँकि, यह तीनों ही फिल्में मार्वल स्टूडियोज के अंदर नहीं बल्कि 20th सेंचुरी फॉक्स (20th Century Fox) के बैनर के अंदर बनी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि फैंटास्टिक-4 के सुपरहीरोस के राइट्स मार्वल नहीं 20th सेंचुरी फॉक्स के पास थे। अब रिपोर्ट्स आ रही है कि मार्वल ने अब अपनी सभी फिल्मों के कहानी पर फिर से काम शुरू कर दिया है।
इसकी शुरुआत अभिनेता मेजर्स के केस की सुनवाई के दौरान ही हो गयी थी जब उन्होंने कैंग पर आधारित अवेंजर्स: कैंग डायनेस्टी के मूल लेखकों को हटाकर लोकी सीरीज के लेखकों को फिल्म की कहानी दोबारा लिखने का जिम्मा सौपा दिया था। इसके साथ ही खबर यह भी आ रही है कि मार्वल ने अवेंजर्स कैंग डायनेस्टी का नाम बदलकर अवेंजर्स-5 कर दिया है। अवेंजर्स-कैंग डायनेस्टी के बाद जो अगली अवेंजर्स मूवी जिसका नाम अवेंजर्स: सीक्रेट वार्स (Avengers: Secret Wars) होने वाला है उसका कनेक्शन कॉमिक्स में डॉक्टर डूम से ही है न की कैंग: द कॉन्करर। इसी वजह से फैंस कैंग को हटाकर डॉक्टर डूम को रखने की ख़बरों को हवा भी दे रहे है और पसंद भी कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।