राज एक्सप्रेस। कुछ दिनों से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस सोशल मीडिया पर हैशटैग्स चला रहे थे कि कब उन्हें किंग खान की अगली एक्शन और पहली पैन इंडिया मूवी जवान (Jawan) की कोई अपडेट दी जाए। अपडेट आयी लेकिन खुशखबरी नही लायी। बॉलीवुड (Bollywood) के अंदरूनी सूत्रों से कल देर रात यह बताया गया कि VFX में और काम के चलते जवान को अब 2 महीने के अंतराल के बाद रिलीज किया जाएगा। इस खबर का असर ऐसा हुआ की अब इस साल आने वाली अन्य बड़ी बजट की फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा लिया है।
शाहरुख की डंकी (Dunki) से डरे अक्षय कुमार
इस साल की अंत यानी क्रिसमस (Christmas) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बिग बजट एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे ईद 2024 (EID 2024) के लिए सेट कर दिया गया। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है पठान मूवी के बाद शाहरुख की अगली फिल्म के बढ़ता हुआ क्रेज। अक्षय कुमार की मूवी के समय शाहरुख की डंकी (Dunki) भी रिलीज हो रही थी जिसको देखते हुए 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स, निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने यह निर्णय लिया की इस फिल्म अगले ईद में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) बैनर के भीतर बन रही है जिन्होंने 20 साल पहले एक हिट फिल्म दी थी। अक्षय कुमार के लिए इस फिल्म का चलना जरूरी माना जा रहा है क्योंकि उनकी फिल्म लगातार 2 सालों से पीट रही हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया
शाहरुख की जवान VFX में लंबित काम के चलते अब 3 महीने के अंतराल यानी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के स्थगित होने का अंदाजा करीब 1 हफ्ते पहले से ही फैंस और बॉलीवुड को कवर कर रहे लोगों द्वारा लगाया जा रहा था क्योंकि रिलीज होने के इतने करीब होने के बावजूद मेकर्स की तरफ से जवान का अबतक न कोई टीजर न पोस्टर देखने को मिला था। ऐसे में इस फिल्म के स्थगित होने का फायदा भारी विरोध झेल रही आदिपुरूष (Adipurush) को होने की संभावना जताई जा रही हैं। शाहरुख खान की जवान मूवी के कुछ दृश्य ऑनलाइन लीक हो गए थे जिसके बाद से ही फैंस के भीतर फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।
भगवान श्री हनुमान (Shri Hanuman) की शक्तियों वाले लड़के की कहानी वाली सुपरहीरो फिल्म 'हनु–मैन' (Hanu-Man) को भी अब स्थगित कर दिया गया है। यह फिल्म अंजनाद्री (Anjanadri) नाम के एक काल्पनिक शहर में रहने वाले हनुमंथु (Hanumanthu) की कहानी है जिसके पास भगवान श्री हनुमान की शक्तियां होती है। इस फिल्म के टीजर को लोगो ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा था यहां तक की आदिपुरुष फिल्म के टीजर पर भड़के हुए लोगो ने कहा था वे आदिपुरुष की जगह इसे देखना पसंद करेंगे। हालही में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के समय फिल्म के मेकर्स ने श्रीं हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) का प्रतिपादन किया किया था जिसे देख फिल्म की हाइप और बढ़ चुकी थी। बहरहाल, फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prasanth Verma) और अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja)ने सोशल मीडिया हैंडल में इमेज शेयर करते हुए बताया की कुछ अभूतपूर्व कारणों की वजह से उन्हें फिल्म की रिलीज डेट को आगे करना पड़ेगा और वह जल्द ही नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।