कानूनी पचड़े में फंसी 'Ponniyin Selvan' Social Media
मूवीज़

कानूनी पचड़े में फंसी मणि रत्नम की 'Ponniyin Selvan', फिल्म को लेकर मिला कोर्ट का नोटिस

मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले अब ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। जाने-माने डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) इन दिनों चर्चा में है। मणि रत्नम की ये फिल्म अपने आप में बेहद खास है। फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मणि रत्नम और फिल्म के अभिनेता चियान विक्रम (Chiyan Vikram) को कोर्ट ने नोटिस भेजा है।

इस वजह से कोर्ट ने मणि रत्नम और चियान को भेजा नोटिस:

बता दें कि, मणि रत्नम और अभिनेता चियान विक्रम को हाल ही में कोर्ट का नोटिस मिला है। मणि रत्नम और विक्रम को ये नोटिस इसलिए भेजा गया है, क्योंकि उन पर आरोप है कि, उन्होंने पोन्नियिन सेल्वन में चोल राजवंश को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की है।

रिपोर्ट के अनुसार, सेल्वम नामक एक वकील के द्वारा मणि रत्नम और चियान विक्रम को कोर्ट का नोटिस मिला है। वकील सेल्वम ने कोर्ट में जो याचिक दायर की है, जिसमें कहा गया है कि, आदित्य करिकलन के माथे पर किसी भी तरह का तिलक नहीं होता था, लेकिन फिल्म में राजा आदित्य का किरदार निभा रहे चियान विक्रम के माथे पर फिल्म के पोस्टर में तिलक लगा हुआ दिखाया गया है।

की गई फिल्‍म के स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की मांग:

वकील को शक है कि, मेकर्स राजवंश के बारे में फिल्‍म में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका सच्‍चाई से दूर-दूर तक कोई वास्‍ता नहीं है। ऐसे में उन्‍होंने मांग की है कि, रिलीज से पहले फिल्‍म की एक स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की जाए और यह तय किया जाए कि, फिल्‍म में फैक्‍ट्स के साथ कोई छेड़-छाड़ तो नहीं की गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

वहीं अगर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के बारे में बात करे, तो 'पोन्नियिन सेल्वन' को मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। यह फिल्‍म दो पार्ट में रिलीज होगी। फिल्म के पहले पार्ट को 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस मल्टी स्टारर फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा सरत कुमार, प्रभु, शोभिता धूलिपाल, कार्ति, तृषा, प्रकाश राज जैसे दिग्‍गज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्‍म का म्‍यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT