Bell Bottom: ट्रेलर में इंदिरा गांधी के लुक में लारा दत्ता को पहचानना हुआ मुश्किल Social Media
मूवीज़

Bell Bottom: ट्रेलर में इंदिरा गांधी के लुक में लारा दत्ता को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में जिस ऐक्‍टर ने सबसे ज्यादा ध्‍यान खींचा है, वह हैं लारा दत्ता। वह फिल्‍म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। लारा दत्ता का लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर लारा के लुक की तारीफ हो रही है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ हो रही है।

लारा दत्ता ने कही यह बात:

बता दें कि, लारा दत्ता इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस भूमिका में खरी उतरने के लिए लारा ने खूब मेहनत की हैं। इस रोल के लिए लारा ने प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान लारा दत्ता ने कहा कि, मैं इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हूं। मेरे पास मेकर्स का कॉल आया था और उन्होंने कहा था कि, लारा हम एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें हम तुम्हे इंदिरा गांधी के किरदार के लिए कास्ट कर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए ये किरदार एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि मैं एक आइकॉनिक फिगर का किरदार निभा रही हूं।

लारा दत्ता की हो रही है तारीफ:

लारा दत्ता के इंदिरा गांधी लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लारा दत्ता ट्रेंड कर रहा है। हर कोई कह रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है, "बेल बॉटम का ट्रेलर 5 बार देखने के बाद भी मैं लारा दत्ता को नहीं पहचान पाया, मेकअप आर्टिस्ट को हैट्स ऑफ।"

एक यूजर ने लिखा है, "ओएमजी...यह हमारी मिस यूनिवर्स लारा दत्ता हैं....इस फिल्म का इंतजार कर रही हूं।" एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "क्या यह लारा दत्ता हैं? पहचानना मुश्किल है।" लारा दता के एक फैन ने रिएक्शन दी, "माई गुडनेस! वह लारा दत्ता हैं!"

कब रिलीज होगी फिल्म:

आपको बता दें कि, फिल्म 'बेल बॉटम' ने अक्षय कुमार ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है। अभिनेत्री वाणी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं। 'बेल बॉटम' एक सच्ची कहानी पर आधारित स्पाई थ्रिलर है और यह 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बेल बॉटम' एक स्पाइ थ्रिलर फिल्म है, जिसे रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है। उनके कंधों पर चार अपहर्ताओं से 240 यात्रियों को बचाने का मिशन दिया गया है। ये फिल्म 3D में रिलीज की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT