Kuttey Review Raj Express
मूवीज़

Kuttey Review : इंटरेस्ट और सस्पेंस से भरी हुई है फिल्म कुत्ते

एक्टर अर्जुन कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म कुत्ते आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं, कैसी है फिल्म।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा

डायरेक्टर - आसमान भारद्वाज

प्रोड्यूसर - विशाल भारद्वाज, लव रंजन, भूषण कुमार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी करप्ट पुलिस ऑफिसर गोपाल (अर्जुन कपूर) और पाजी (कुमुद मिश्रा) की है। गोपाल और पाजी दोनों ड्रग्स की तस्करी के धंधे में लिप्त हैं और पकड़े जाते हैं। दोनों को पुलिस डिपार्टमेंट सस्पेंड कर देता है। दोनों अपनी नौकरी बचाने के लिए पूनम उर्फ पम्मी जी (तब्बू) के पास जाते हैं और पम्मी दोनों से एक करोड़ रुपए मांगती है। गोपाल अब एटीएम से भरी हुई वैन को लूटने का प्लान बनाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब यह वैन लूटने तब्बू के किरदार के अलावा और भी लोग आ जाते हैं। अब पैसों से भरी हुई वैन को कौन लूट पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट आसमान भारद्वाज ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी एंगेजिंग है,साथ ही काफी कन्फ्यूजिंग भी है इसलिए आपको यह फिल्म शुरुआत से देखनी होगी, नहीं तो यह फिल्म शायद आपको समझ नहीं आए। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है, क्योंकि फिल्म ज्यादातर रात में शूट हुई है। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं, बस अगर फिल्म में अभद्र भाषा का प्रयोग ज्यादा नहीं किया गया होता। फिल्म का एक्शन भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़ा करता है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो अर्जुन कपूर ने बढ़िया काम किया है। इस परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। तब्बू ने हमेशा की तरह लाजवाब काम किया है। कुमुद मिश्रा ने भी एक बैलेंस्ड परफॉर्मेंस दी है। राधिका मदान का स्क्रीन टाइम काफी कम है लेकिन उनकी परफॉर्मेंस भी ठीक है। शार्दुल ने भी सराहनीय काम किया है। कोंकणा सेन शर्मा ने भी ठीक परफॉर्मेंस दी है। नसीर साहब और अनुराग कश्यप को फिल्म में वेस्ट किया गया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम ठीक है।

क्यों देखें :

कुत्ते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और फिल्म की सबसे खास बात यह है कि फिल्म काफी इंटरेस्टिंग और सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म को तीन चैप्टर में बांटा गया है और अंत में सभी चैप्टर एक-दूसरे से मिल जाते हैं। इसलिए अगर आप थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई फिल्म देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको देखनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT