Kusum Ka Biyaah Review Raj Express
मूवीज़

Kusum Ka Biyaah Review : लॉकडाउन के दर्द को बयां करती है कुसुम का बियाह

शुवेंदु राज घोष अपनी अगली फिल्म कुसुम का बियाह लेकर आ रहे हैं जो कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बैकड्रॉप पर बनी है। यह फिल्म इस हफ्ते 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - सुजाना दार्जी, लवकेश गर्ग, सुहानी बिस्वास, प्रदीप चोपड़ा

डायरेक्टर - शुवेंदु राज घोष

प्रोड्यूसर - प्रदीप चोपड़ा, बलवंत पुरोहित

फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव के बाद डायरेक्टर शुवेंदु राज घोष अपनी अगली फिल्म कुसुम का बियाह लेकर आ रहे हैं जो कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बैकड्रॉप पर बनी है। यह फिल्म इस हफ्ते 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैसी है फिल्म, चलिए जानते हैं।

स्टोरी

फिल्म की कहानी झारखंड स्थित एक छोटे से गांव में रह रहे सुनील (लवकेश गर्ग) की है जो कि कोयले की खदान में काम करता है। सुनील की शादी बिहार में रह रही कुसुम (सुजाना दर्जी) से फिक्स हो जाती है। सुनील अपनी बारात लेकर झारखंड से बिहार जाता है लेकिन दूसरे दिन जब वो अपनी दुल्हन कुसुम को लेकर बिहार से झारखंड लौट रहा होता है तो उसी दिन सरकार लॉकडाउन घोषित कर देती है। लॉकडाउन घोषित हो जाने से बारात दो राज्यों के बॉर्डर पर फंस जाती है। अब सुनील अपनी दुल्हन कुसुम को अपने घर ले जा पाएगा या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट शुवेंदु राज घोष ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी को जिस तरह स्क्रीन पर शुवेंदु राज घोष ने पेश किया है, वो काबिले तारीफ है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है और एडिटिंग ठीक है।

परफॉर्मेस

परफॉर्मेंस की बात करें तो एक्टर लवकेश गर्ग ने कुसुम के पति के किरदार को अच्छे से प्ले किया हुए। एक्ट्रेस सुजाना दर्जी ने कुसुम के किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। एक्टर प्रदीप चोपड़ा ने कुसुम के दादाजी का किरदार काफी बारीकी से निभाया है। इसके अलावा राजा सरकार, सुहानी बिस्वास, पुण्य दर्शन गुप्ता, रोज़ी रॉय ने औसत दर्जे का काम किया है।

क्यों देखें

कुसुम का बियाह रियल इंसीडेंट पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान घोषित हुए लॉकडाउन में किस तरह लोगों को परेशानियां हुई थी, यह बड़े ही रोमांचक ढंग से दिखाया गया है। फिर वो शहर में रहने वाला कोई इंसान हो या फिर छोटे से गांव में रहने वाले लोग। सभी ने इस लॉकडाउन के दौरान काफी दर्द सहा है। अगर आप एक लो बजट में बनी एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको कुसुम का बियाह फिल्म देखनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT