स्टार कास्ट - सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश
डायरेक्टर - फरहाद सामजी
प्रोड्यूसर - सलमान खान
स्टोरी :
फिल्म की कहानी भाईजान (सलमान खान) और उनके भाइयों लव (सिद्धार्थ निगम) इश्क (राघव जुयाल) और मोह (जस्सी गिल) की है। लव, इश्क और मोह, चाहत (विनाली भटनागर) सुकून (शहनाज गिल) और मुस्कान (पलक तिवारी) से प्यार करते हैं लेकिन वो अपने प्यार को भाईजान को बताने से डरते हैं क्योंकि भाईजान ने अभी तक शादी नहीं की है। इसी बीच फिल्म में एंट्री होती है, भाग्य (पूजा हेगड़े) की जिसे देखकर लव, इश्क और मोह यह फैसला करते हैं कि वो भाग्य की भाईजान से शादी करवाएंगे ताकि उनकी खुद की शादी हो सके। आखिरकार तीनों भाई, भाईजान और भाग्य की सेटिंग करवा देते हैं। भाग्य भाईजान को अपने भाई बाला (वेंकटेश) से मिलवाने जाती रहती है और रास्ते में उनपर हमला हो जाता है। भाग्य को लगता है कि भाईजान के ऊपर हमला हुआ है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि हमला भाग्य पर हुआ है। अब यह हमला किसने और क्यों किया, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट फरहाद सामजी ने किया है और उनका डायरेक्शन काफी खराब है। फिल्म की स्टोरी में दम नहीं है और स्क्रीनप्ले काफी वीक है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है एंड एडिटिंग और भी बेहतर की जा सकती थी। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं और सलमान खान पर फिट बैठ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है और सिर्फ नईयो लगदा सॉन्ग सुनने और देखने में अच्छा लगता है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो सलमान खान फिल्म में फिल्माए गए एक्शन सीक्वेंस में अच्छे लग रहे हैं, खासतौर पर मेट्रो में फिल्माए गए एक्शन सीक्वेंस में भाई का स्वैग दिख रहा है। सलमान खान ने एक्टिंग भी फिल्म में ठीक ही की है। पूजा हेगड़े ने लाजवाब अभिनय किया है और काफी ब्यूटीफुल भी लग रही हैं। सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल का काम ठीक है। शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने काफी ओवरएक्टिंग की है। वेंकटेश और भूमिका चावला को फिल्म में वेस्ट किया गया है। सतीश कौशिक, तेज सप्रू और आसिफ शेख ने ठीक काम किया है। जगपति बाबू और विजेंद्र सिंह ने विलेन का रोल ठीक तरह से निभाया है। एक्ट्रेस भाग्यश्री और साउथ एक्टर रामचरण का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम ठीक है।
क्यों देखें :
किसी का भाई किसी की जान एक ऐसी फिल्म है जो कि सिर्फ और सिर्फ सलमान भाई के फैंस को ही पसंद आयेगी क्योंकि फिल्म में शुरुआत से लेकर अंत तक सलमान भाई का ही स्वैग है। अगर आपको सलमान भाई का स्वैग पसंद है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं और अगर नहीं पसंद है तो इस फिल्म से दूर रहें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।