KGF Chapter 2 Trailer will be Released on this day Sudha Choubey - RE
मूवीज़

इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगा 'KGF Chapter 2' का ट्रेलर, मेकर्स ने की घोषणा

KGF Chapter 2 Tariler: रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की है।

Author : Sudha Choubey

KGF Chapter 2 Tariler: जाने-माने अभिनेता यश (Yash) काफी समय से अपनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। हाल ही में फिल्ममेकर प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

प्रशांत नील ने दी जानकारी:

जाने-माने डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि, फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का ट्रेलर कब रिलीज की जाएगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है!KGFChapter2 ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6:40 बजे रिलीज किया जाता है।"

इन कलाकारों से सजी है फिल्म:

वहीं अगर फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों की बात करें, तो फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के दूसरे पार्ट में अभिनेता यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे मल्टीस्टार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए मिलेंगे। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजय दत्त मुख्य विलेन 'अधीरा' के रोल में हैं। पहले भाग में अधीरा की सिर्फ़ झलक दिखाई गई थी। दूसरे भाग में रवीना टंडन भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है।

गौरतलब है कि, 'केजीएफ चैप्टर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। वैसे तो यह मूल रूप से कन्नड़ भाषा की फिल्म है, मगर इसकी हिंदी भाषा के दर्शकों के बीच भी जबरदस्त लोकप्रियता है, जिसके चलते फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। हिंदी में इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले प्रेजेंट करेंगे।

2018 में रिलीज हुआ था 'केजीएफ' का पहला पार्ट:

बता दें कि, 'केजीएफ' का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ की गई थी, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT