फिल्म : कार्तिकेय 2
स्टारकास्ट : निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर
डायरेक्टर : चंदू मोंडेंटी
प्रोड्यूसर : अभिषेक अग्रवाल, टी. जी. विश्वप्रसाद
रेटिंग : 3 स्टार
राज एक्सप्रेस। तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ स्टारर सुपर नेचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कार्तिकेय 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म कार्तिकेय की सीक्वल है और तेलुगु भाषा के अलावा फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब करके भी रिलीज किया गया है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी कार्तिकेय (निखिल सिद्धार्थ) की है जो कि पेशे से डॉक्टर है। कार्तिकेय को हर समस्या के तह तक जाकर उस समस्या का समाधान खोजने की आदत है। कार्तिकेय अपनी मां के साथ भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने द्वारका जाता है। वहां उसके साथ कुछ विचित्र घटनाएं घटती हैं। अब यह घटनाएं कार्तिकेय के साथ ही क्यों घटती हैं और क्या इस घटना के पीछे किसी का हाथ है। कार्तिकेय यह सब कुछ जानने के लिए निकल पड़ता है। अब क्या कार्तिकेय उसके साथ होने वाली इन घटनाओं का रहस्य जान पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट चंदू मोंडेंटी ने किया है और उनका डायरेक्शन भी ठीक है। फिल्म की स्टोरी फ्रेश है, लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी फास्ट और कनफ्यूजिंग है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा एंगेजिंग है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म की लंबाई भी काफी ज्यादा है जो कि फिल्म का सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक औसत दर्जे का है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी अच्छी है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो निखिल सिद्धार्थ ने बढ़िया काम किया है। अनुपमा परमेश्वरन ने भी ठीक-ठाक काम किया है। अनुपम खेर अपने छोटे से रोल में प्रभावित करते हैं। आदित्य मेनन ने भी ठीक ही काम किया है। विवा हर्षा और श्रीनिवास रेड्डी ने भी ठीक ही काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम सराहनीय है।
क्यों देखें :
कार्तिकेय 2 एक ठीक-ठाक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जो कि अंत तक आपको बांधे रखने में सफल होती है। इसके अलावा फिल्म की स्टोरी भी काफी फ्रेश है और भगवान कृष्ण से जुड़े सच को बताती है। इसलिए अगर आप कुछ फ्रेश सब्जेक्ट देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।