फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का बदला नाम Social Media
मूवीज़

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का बदला नाम

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) का नाम बदल दिया गया है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। अब ये जोड़ी जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली है। हाल ही में कार्तिक और कियारा जल्द ही फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदल दिया गया है।

'सत्यनारायण की कथा' का बदला नाम:

बता दें कि, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदल दिया गया है। अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें, बीते दिनों फिल्म के नाम पर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फैंस को इसके नए नाम की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म का हिस्सा होंगी।

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी है कि, उनकी फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदल दिया गया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे कथा!! आपका सत्यप्रेम।" वहीं, कार्तिक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, फिल्म के निर्देशक ने लिखा, "मेरे सत्यप्रेम और कथा।" फिल्म का नाम अब 'सत्यनारायण की प्रेम कथा' से बदलकर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया है।

आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने यह पोस्ट कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कियारा को बाहों में लिया हुआ है। पोस्टर में दोनों जिंदादिली के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आने के बाद से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निर्देशक समीर ने जारी किया था बयान:

पिछले साल जुलाई में फिल्म के निर्देशक समीर ने नाम परिवर्तन की घोषणा करते हुए एक बयान जारी था। उन्होंने कहा था कि, "फिल्म का एक शीर्षक कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमने अपनी हाल ही में घोषित फिल्म सत्यनारायण की कथा का शीर्षक बदलने का निर्णय लिया है, ताकि चोट से बचा जा सके। भावनाओं, भले ही यह पूरी तरह से अनजाने में हो। फिल्म के निर्माता और रचनात्मक टीम भी इस फैसले के पूर्ण समर्थन में हैं। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए शीर्षक की घोषणा करेंगे। ईमानदारी से, समीर विद्वान।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT