Kangana Pays Tribute To Former CM Jayalalithaa Social Media
मूवीज़

चेन्नई पहुंची कंगना, फिल्म Thalaivi की रिलीज से पहले पूर्व CM जयललिता को दी श्रद्धांजलि

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म Thalaivi जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले कंगना पूर्व CM जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने चेन्नई पहुंची।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले कंगना रनौत शनिवार की सुबह चेन्नई के मरीना बीच स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के स्मारक पहुंचीं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान की उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

कंगना रनौत की तस्वीरें आई सामने:

हाल ही में कंगना अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची। इस दौरान कंगना ने ऑरेंज और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थीं। उन्होंने गले में चोकर पहना और बालों का बन बनाया था। सामने आई इन तस्वीरों में कंगना रनौत बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहीं हैं। कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खास रिकवेस्ट की है।

फिल्म के लिए कंगना ने की है मेहनत:

बता दें कि, कंगना रनौत इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुट गईं हैं। उन्होंने इस फिल्म 'थलाइवी' के लिए खूब मेहनत की है। जिसकी झलक कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया पर करती रहती हैं। कंगना ने फिल्मं के लिए अपना वजन तक बढ़ाया। कंगना सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करना चाहती हैं। लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर नाराजगी जताई है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो हाल ही में कुछ दिनों पहले ही फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज डेट की घोषणा की गई है। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, फिल्म अब 10 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फैसला किया है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT