Jugjugg Jeeyo Review Social Media
मूवीज़

Jugjugg Jeeyo Review : काफी प्रिडिक्टेबल है फिल्म जुग जुग जियो

धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और राज मेहता द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म जुग जुग जियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।

Pankaj Pandey

फिल्म : जुग जुग जियो

स्टार कास्ट : वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी

डायरेक्टर : राज मेहता

प्रोड्यूसर : धर्मा प्रोडक्शन, वायकॉम 18 स्टूडियोज

रेटिंग : 3 स्टार

फिल्म की स्टोरी :

फिल्म की कहानी कुकू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) की है, जिनकी शादी को पांच साल हो चुके हैं और ये दोनों कनाडा में रहते हैं, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे से तंग आ चुके हैं और रिश्ते से अलग होना चाहते हैं। इसी बीच पटियाला में रह रही कुकू की बहन गिन्नी (प्राजक्ता कोली) की शादी फिक्स हो जाती है। कुकू और नैना पटियाला आ जाते हैं लेकिन यहां आकर कुकू को पता चलता है कि कुकू के पिता भीम सैनी (अनिल कपूर) अपनी पत्नी गीता सैनी (नीतू कपूर) से तलाक लेना चाहते हैं। अपने पिता के इस फैसले को सुनकर कुकू शॉक हो जाता है। अब कैसे कुकू खुद के और अपने मां-बाप के बीच टूट रहे रिश्ते को बचाएगा। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म का डायरेक्शन :

गुड न्यूज जैसी सफल फिल्म को डायरेक्ट कर चुके राज मेहता से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन इस बार राज मेहता उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाए जो उन्होंने गुड न्यूज के दौरान दिखाया था। फिर भी उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट दूसरे पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और भी बढ़िया किया जा सकता था, लेकिन उतना प्रभावशाली रहा। सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है और डायलॉग भी अच्छे हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर वरुण धवन का काम ठीक है। कियारा आडवाणी ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। अनिल कपूर ने फिल्म में सबसे जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। नीतू कपूर ने भी बढ़िया काम किया है। मनीष पॉल की फिल्म में कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। प्राजक्ता कोली ने भी अच्छा काम किया है। टिस्का चोपड़ा का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।

क्यों देखें :

जुग जुग जियो एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जिसमें आपको रोमांस, इमोशंस और कॉमेडी का डोज मिलेगा,लेकिन फिर भी इस फैमिली ड्रामा में आपको कुछ मिसिंग लगेगा और वो है स्टोरी का प्रिडिक्टेबल होना जो कि फिल्म को कमजोर बनाता है। इसलिए अगर आपको एक आज के दौर में एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म देखनी है जो कि प्रिडिक्टेबल हो तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT