'जॉन विक चैप्टर 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज Social Media
मूवीज़

'जॉन विक चैप्टर 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा इमोशन के साथ जबरदस्त एक्शन

हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कीनू रीव्स (Keanu Reeves) इन दिनों अपनी फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' (John Wick: Chapter 4) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कीनू रीव्स (Keanu Reeves) इन दिनों अपनी फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' (John Wick: Chapter 4) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। बता दें, इस फिल्म के तीन भाग पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब 'जॉन विक चैप्टर 4' भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में रिलीज किया गया है।

बता दें कि, हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' (John Wick: Chapter 4) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता कीनू रीव्स (Keanu Reeves) को चाकू से लेकर गन तक हर हथियार का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

इस फिल्म का है सीक्वल:

'जॉन विक चैप्टर 4' साल 2019 में आई फिल्म 'जॉन विक: चैप्टर 3' (John Wick: Chapter 3) का सीक्वल है और यह कीनू रीव्स सीरीज की सबसे लंबी फिल्म होगी। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन सीन के साथ अब तक का सबसे शानदार एक्शन थ्रिलर दिखाने का वादा करता है। जिसकी शानदार झलक ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में कीनू रीव्स को चाकू से लेकर गन तक हर हथियार का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल करते देखा जा सकता है।

वहीं, अगर फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों की बात करे, तो फिल्म में कीनू रीव्स के साथ लॉरेंस फिशबर्न, इयान मैकशेन, और लांस रेडिक भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन चाड स्टेल्सकी ने किया है, इन्होंने ही पिछली तीन फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण बेसिल इवानिक, एरिका ली और स्टेल्सकी कर रहे हैं तो वहीं रीव्स ऐर लुईस रोजनर Executive Producer है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT