बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकाउडन से पहले खत्म हो चुकी है। फिलहाल यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। अब खबर है कि, मुंबई सागा फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'मुंबई सागा' को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के निर्माताओं और अमेजॉन के बीच डील पक्की होने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्टस की मानें, तो अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 'मुंबई सागा' फिल्म को अच्छी कीमत पर खरीद लिया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर नहीं है।
बता दें कि, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म तभी से चर्चा में छाई हुई है, जब से संजय गुप्ता ने इस फिल्म को बनाने के ऐलान किया था। फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही कम्पलीट कर ली गई थी और फिलहाल ये फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। जानकार बताते हैं कि, फिल्म 'मुंबई सागा' के निर्माताओं ने बीते दिनों इसकी एक खास स्क्रीनिंग रखी जिसमें ओटीटी के प्रतिनिधियों ने फिल्म को देखा और पसंद किया। ओटीटी और फिल्म 'मुंबई सागा' के निर्माताओं के बीच सौदा पक्का हो चुका है और सब कुछ ठीक रहा तो इसका ऐलान भी जल्द हो जाएगा।
जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म है, जो 80 के दशक की कहानी पर बनी है। यह फिल्म बंबई के मुंबई होने पर आधारित है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की यह फिल्म गुलशन कुमार प्रेसेंटेशन और टी-सीरीज के साथ व्हाइट फ़ेदर फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर के साथ बन रही है। मुंबई सागा फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, संगीता अहीर और अनुराधा गुप्ता है। इसके साथ ही फिल्म को संजय गुप्ता निर्देशित कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।