Ek Villain Return: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सूतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस का ये इंतजार आज खत्म हो गया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये है, ऐसे में मेकर्स को फिल्म के शानदार शुरुआत करने की उम्मीद है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने:
बता दें कि, फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की एडवांस बुकिंग 27 जुलाई से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक विलेन रिटर्न्स' न एडवांस बुकिंग से ही करीब 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग 27 जुलाई से शुरू हो गई थी। ऐसे में अब सवाल ये है कि, क्या ओपनिंग डे पर भी यह फिल्म बंपर कमाई करेगी या नहीं। ऐसे में पहले दिन तकरीबन 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद ही इस फिल्म की अच्छी शुरुआत मानी जाएगी।
'एक विलेन' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है 'एक विलेन रिटर्न्स':
आपको बता दें कि, 'एक विलेन रिटर्न्स' साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में काफी अच्छी ऑडियंस बटोरी है।
साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'एक विलेन' एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल में नजर आए थे, जबकि रितेश देशमुख नेगेटिव रोल में नजर आए था। रितेश ने पहली बार अपने करियर में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी सराहा गया था। फिल्म हिट रही थी।
पहले दिन ही इतनी कमा सकती है फिल्म:
वहीं, फिल्म की कमाई की बात करे, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 6-8 करोड़ रुपये से शुरुआत कर सकती है। हालांकि, कमाई की ग्रोथ दर्शकों के रिस्पांस पर निर्भर करेगी। वहीं, इस फिल्म का कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' से आमना-सामना होगा। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।