स्टार कास्ट - नवाजुद्दीन सिद्दिकी, नेहा शर्मा
डायरेक्टर - कुशान नंदी
प्रोड्यूसर - नईम सिद्दीकी, किरण श्रॉफ
फिल्म की कहानी जोगी प्रताप (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की है जो कि लोगों की शादी के इवेंट आयोजित करता है। इसी बीच जोगी को डिंपल चौबे (नेहा शर्मा) और लल्लू पाण्डेय (मिमोह चक्रवर्ती) की शादी का प्रोग्राम आयोजित करने का काम मिलता है लेकिन डिंपल जोगी को बोलती है कि वो शादी नहीं करना चाहती इसलिए वो इस शादी को तुड़वा दे। जोगी डिंपल की बात मानकर यह शादी तुड़वाने में लग जाता है क्योंकि वो भी कहीं न कहीं अब डिंपल को पसंद करने लगा है। अब क्या जोगी डिंपल और लल्लू की शादी तुड़वा पाएगा और क्या डिंपल और जोगी की शादी हो जाएगी। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
फिल्म को डायरेक्ट कुशान नंदी ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले वीक है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी फिल्म का क्लाइमेक्स है जो कि काफी प्रिडिक्टेबल है। फिल्म के कुछ सीन्स में शायद आपको हंसी आ जाए क्योंकि फिल्म के कई सीन्स को जबरदस्ती फनी बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म का म्यूजिक ठीक है और फिल्म के गाने सुनने से ज्यादा देखने में अच्छे लगते हैं।
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बढ़िया काम किया है। फिल्म के कुछ सीन्स में नवाज की कॉमेडी टाइमिंग भी काफी अच्छी है। नेहा शर्मा काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं और फिल्म में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। मिमोह चक्रवर्ती ने भी शानदार काम किया है। जरीना वहाब और भगवान तिवारी ने भी ठीक काम किया है। संजय मिश्रा फिर एक बार इस फिल्म में आपको अपनी दमदार एक्टिंग से गुदगुदाएंगे। निक्की तंबोली फिल्म के आइटम नंबर में अच्छी लग रही हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।
जोगीरा सारा रा रा एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स को छोड़ दिया जाए तो फिल्म में कॉमेडी है ही नहीं बल्कि फिल्म के सभी किरदार कॉमेडी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म का प्रिडिक्टेबल क्लाइमेक्स भी काफी निराश करता है। अगर आप यह यह सोचकर फिल्म देखने जा रहे हैं कि आपको फिल्म बहुत गुदगुदाएगी तो आप बिल्कुल गलत हैं इसलिए सोच समझकर फैसला कीजिएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।