रिलीज से पहले ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का धमाल Social Media
मूवीज़

रिलीज से पहले ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर नई खबर सामने आ रही है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच 'विक्रम वेधा' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

बता दें कि, विक्रम वेधा के ट्रेलर और Alcoholia गाने ने दर्शकों को इस फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड कर दिया है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर नई खबर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो देशभर में लगभग 1250 मल्टीप्लैक्स पर इसकी टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। Sacnilk पोर्टल के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 17 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब तक करीब  4,700 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है।

दुनिया के 100 देशों में दिखाई जाएगी फिल्म:

बता दें कि, फिल्म 'विक्रम वेधा' दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में रिलीज हो रही है। जिससे यह बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है। मेकर्स चाहते हैं कि, 100 देशों में रिलीज के साथ फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे। इस फिल्म की मेगा रिलीज पर बात करते हुए ओवरसीज बिजनेस के हेड ध्रुव सिन्हा ने कहा- विक्रम वेधा एक बेहतरीन फिल्म है, जिसकी स्टारकास्ट दमदार है।

इन देशों में रिलीज होगी फिल्म:

रिपोर्ट की मानें तो, भारत के अलावा, फिल्म उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई देशो में 30 सितंबर को रिलीज होगी। 'विक्रम वेधा' यूरोप के 22 देशों और अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 27 देशों में रिलीज होगी, जिसमें जापान, रूस, पनामा और पेरू शामिल हैं, जो बॉलीवुड के लिए सभी गैर-पारंपरिक क्षेत्र हैं।

इस फिल्म की है रीमेक:

विक्रम-बेताल की कहानी से प्रेरित यह फिल्म 2017 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है। तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। माधवन ने एक पुलिस वाले विक्रम का किरदार निभाया था, वहीं विजय गैंगस्टर वेधा बने थे। फिल्म में जहां ऋतिक रोशन गैंगस्टर बने हैं तो वहीं, 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान एक पुलिस वाले के किरदार में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT