स्टार कास्ट : अमिताभ बच्चन, रश्मिका मन्दाना, नीना गुप्ता
डायरेक्टर : विकास बहल
प्रोड्यूसर : एकता कपूर, शोभा कपूर, विकास बहल
स्टोरी :
फिल्म की कहानी तारा भल्ला (रश्मिका मन्दाना) की है, जो कि अपना पहला केस जीतने के बाद पार्टी कर रही है। तारा अपना फोन पब में भूल जाती है और पूरी रात भर तारा को उसके पिता हरिश भल्ला (अमिताभ बच्चन) का फोन आता रहता है। सुबह जब पब में काम करने वाला एक व्यक्ति तारा को उसका फोन वापस करने घर पर जाता है तो बताता है कि उसकी मां गायत्री भल्ला (नीना गुप्ता) का देहांत हो चुका है। तारा यह खबर सुनकर शॉक हो जाती है और तुरंत अपने घर पहुंचती है। वहीं दूसरी तरफ हरीश भल्ला अपने बाकी बच्चों को उनकी मां के देहांत के बारे में फोन करके बताते हैं। घर पर सभी पहुंच जाते हैं और फिर किस तरह नीना गुप्ता का अंतिम संस्कार किया जाता है और कैसे न्यू जेनरेशन के लोग पुराने रीति रिवाजों को फॉलो करने से मना कर देते हैं, यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म क्वीन और सुपर 30 डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन विकास बहल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं। अगर डायरेक्शन की बात की जाए तो उनका डायरेक्शन संतोषजनक नहीं है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट ठीक है, लेकिन सेकंड पार्ट काफी बोरिंग है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी लूज है और सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं और म्यूजिक भी औसत दर्जे का है। फिल्म के कुछ सीन्स शायद आपकी आंखें नम कर दें। खासतौर पर नीना गुप्ता का अंतिम संस्कार वाला सीन।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर अमिताभ बच्चन ने काफी डिसेंट काम किया है। रश्मिका मन्दाना ने भी ठीक ही काम किया है लेकिन अभी उन्हें अपने हिंदी एक्सेंट पर काफी काम करना होगा। नीना गुप्ता का काम सराहनीय है लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम है। पावेल गुलाटी और एली अवराम का काम ठीक है। आशीष विद्यार्थी और सुनील ग्रोवर ने बढ़िया काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।
क्यों देखें :
गुडबाय एक ट्रैजिक कॉमेडी और डेथ सटायर फिल्म है जिसे देखकर कुछ समय के लिए आपके चेहरे पर हंसी भी आएगी और कुछ देर के लिए आपकी आंखें भी नम होगी। इसलिए अगर आपको अपने चेहरे पर थोड़ी सी हंसी और अपनी आंखें नम करनी है तो फिल्म को एक बार तो देख ही सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।