राज एक्सप्रेस। वैसे तो हॉलीवुड की कई फिल्मों में भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म से जुड़ी बातें और हिंदू धर्म के रीति रिवाजों को दिखाया गया है, लेकिन हाल ही के समय में दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपरहीरो कॉमिक्स DC और Marvel पर बन रही फिल्मों में भी भारतीय संस्कृति और हिंदू देवी देवताओं की झलक दिखाई जा रही है। ऐसा भी हो सकता है कि यह करना हॉलीवुड मूवी के निर्माताओं का भारतीय दर्शकों को अपनी तरफ खींचने की तरकीब हो लेकिन हॉलीवुड में अपने भारतीय संस्कृति और देवी देवताओं को देखना अपने आप में खुशी की बात है। इस साल जून में आ रही DC कॉमिक्स के सुपरहीरो "The Flash" की फिल्म के ट्रेलर में लोगों ने पवन पुत्र भगवान हनुमान की तस्वीर को पकड़ लिया है।
"The Flash" का ट्रेलर 2 दिन पहले यूट्यूब में फिल्म की निर्माता कंपनी वार्नर ब्रोस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था जिसके बाद से ही लोगों के बीच फिल्म को लेकर हाइप बहुत बढ़ चुकी है, क्योंकि जहां एक तरफ भारत के बाहरी देश के लोगों को फिल्म का ट्रेलर में "The Flash" मूवी के प्लॉट, 2 बैटमैन, 2 "The Flash" और सुपर गर्ल को देखकर फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ी है, वहीं भारतीय लोगों में खुशी इस वजह से हुई है कि 2 मिनट 56 सेकंड के ट्रेलर में उन्हे 2 मिनट 14 सेकंड में भगवान हनुमान की तस्वीर की छोटी सी झलक दिखाई देती है। "The Flash" के ट्रेलर में 2 मिनट 14 सेकंड्स पर अगर आप वीडियो को धीमा करेंगे तो आपको मूवी में "The Flash" का किरदार निभा रहे एजरा मिलर के पीछे भगवान हनुमान की छोटी झलक दिखाई देगी।
इससे पहले मार्वल की "She Hulk" की हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर आई सीरीज के सातवे एपिसोड में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर की झलकियां दिखी थी। अगर हिंदू रीति रिवाजों की बात करे तो मार्वल की ही पिछले साल आई फिल्म "Eternals" में मुख्य पात्रों की शादी हिंदू रीति रिवाज जैसे ही दर्शायी गई थी।
क्या है The Flash मूवी में?
"The Flash" एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है जो डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के चरित्र पर आधारित है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स, डीसी स्टूडियोज, डबल ड्रीम और डिस्को फैक्ट्री द्वारा निर्मित और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरण के लिए तैयार, यह डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) का हिस्सा है। यह फिल्म क्रिस्टीना हॉडसन की पटकथा से एंडी मुशिएती द्वारा निर्देशित है और एज़रा मिलर को बैरी एलेन /"The Flash" के रूप में साशा कैल के साथ उनकी पहली फिल्म, माइकल शैनन, रॉन लिविंगस्टन, मारिबेल वेरडू, किर्से क्लेमन्स, एंटजे ट्रू और माइकल कीटन के रूप में निर्देशित करती है। फिल्म में, बैरी अपनी मां की हत्या को रोकने के लिए समय पर वापस जाता है, जिसके अनपेक्षित परिणाम सामने आते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।