फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज Social Media
मूवीज़

फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज, ऋषि कपूर को देख भावुक हुए फैन्स

अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, ऋषि कपूर इस फिल्म के शूट में ही व्यस्त थे, जब उनकी तबीयत खराब हो गई थी और कुछ वक्त के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर हुआ रिलीज:

बता दें कि, अमेजन प्राइम वीडियो ने 'शर्माजी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस पारिवारिक मनोरंजन में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें रिटायर्ड इंसान की कहानी को काफी मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। 3 मिनट और 34 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत सॉफ्ट म्यूजिक और ऋषि कपूर व परेश रावेल की दो तस्वीरों से होती है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, फिल्म 'शर्माजी नमकीन' से हितेश भाटिया बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। 'शर्मा जी नमकीन' ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को 31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा मैकगफिन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान भी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह एक ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो रहे हैं। फिल्म 'शर्माजी नमकीन' एक अनूठी कहानी है जो दर्शकों को पसंद आएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT