महेश बाबू के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

महेश बाबू के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर

Sarkaru Vaari Paata Teaser: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

Author : Sudha Choubey

Sarkaru Vaari Paata Teaser: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को महेश बाबू ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री कृति सुरेश भी नजर आएंगी।

महेश बाबू ने शेयर किया टीजर:

अभिनेता महेश बाबू ने वादा किया था कि, उनके जन्मदिन पर फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' की एक झलक देखने को मिलेगी। अपने वादे को पूरा करते हुए, उन्होंने अपने प्रशंसकों की खुशी के लिए फिल्म का टीज़र शेयर किया। रिलीज होते ही फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' के टीज़र को शेयर करते हुए महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, "Here we go!! #SVPBlaster।" इसके साथ ही उन्होंने एक लिंक भी शेयर की है।

कैसा है टीजर:

वहीं अगर रिलीज हुए इस टीजर की बात करें, तो फिल्म का टीजर एक्शन से भरपूर दिख रहा है। हर बार की तरह महेश बाबू बहुत ही स्टाइलिश और शनदार लग रहें हैं। टीजर में महेश बाबू को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। टीजर में अभिनेत्री कृति सुरेश बहुत ही क्यूट दिखाई दे रहीं हैं। कुछ दिनी पहले अभिनेता महेश बाबू ने इस फिल्म का पोस्टर जारी कर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की थी।

कब रिलीज होगी फिल्म:

'सरकारू वारी पाटा' मकर संक्रांति से पहले 13 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'राधे श्याम' और पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के तेलुगु रीमेक से टकराएगी।

महेश बाबू का जन्म:

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। महेश बाबू की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके इस अभिनेता ने 'राजकुमारुदु' (1999) से मुख्य अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT