RRR ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिर किया धमाका Social Media
मूवीज़

RRR ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिर किया धमाका, किया इतने हजार करोड़ का कलेक्शन

बॉक्स ऑफीस पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का जलवा अभी भी बरकरार है। 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड में अच्छा कलेक्शन किया है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 'आरआरआर' के बाद भी कुछ फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इसकी रफ्तार को रोक नहीं पाई। वहीं यश (Yash) की 'केजीएफ 2' (KGF 2) के बाद 'आरआरआर' की कमाई पर थोड़ा ब्रेक सा लग गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई जारी है। इस बीच 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिर धमाका किया है।

'आरआरआर' ने किया 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन:

फिल्म 'आरआरआर' के कलेक्शन की बात करे, तो 'RRR' ने 1100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक कुल 258.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 132.59 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 76 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 35.20 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते 14.72 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ 2' का जलवा बरकरार:

वहीं, यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में करीब 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने सात दिन 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। 'केजीएफ' फैंस के बीच लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है।

अभिनेता यश, श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' ने सिनेमा की दुनिया में पहले दिन से रिकॉर्ड बनाने जारी रखे हैं।

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म:

गौरतलब है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फैन्स को 'KGF चैप्टर 2' की ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'आरआरआर' के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा, जबकि फिल्म के बाकी वर्जन जी5 पर रिलीज होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT