फिल्म RRR बनाने वाली है नया रिकार्ड, किया ऑस्कर के लिए अप्लाई Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

फिल्म RRR बनाने वाली है नया रिकार्ड, किया ऑस्कर के लिए अप्लाई

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर के लिए चुना गया है, लेकिन बाद में ये भी खबर भी आई है की फिल्म को एंट्री नहीं मिल पाई।

Kavita Singh Rathore

RRR New Record : साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर SS राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज को 3 जुलाई को 100 दिन पूरे होने पर फिल्म ने अलग रिकॉर्ड बनाया था। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म को सिर्फ साउथ ही नहीं पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड कायम करना शुरू कर दिया था। फिल्म द्वारा बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बनाने के बाद अब अपने रिकॉर्ड की इस सूची में फिल्म अब एक और उपलब्धि हासिल करने जा रही है। क्योंकि, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर के लिए चुना गया है। हालांकि, बाद में ये भी खबर भी आई है कि, फिल्म को एंट्री नहीं मिल पाई है।

RRR का नया रिकॉर्ड :

फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इसी साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने भारत के साथ ही पूरी दुनियाभर के देशों में भी काफी धमाल भी मचाया था। वहीं, फिल्म RRR कई महीनों बाद अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में नजर आ रही है। बता दें, ये फिल्म इसलिए सुर्ख़ियों में नज़र आ रही है क्योंकि, फिल्म RRR अच्छी खासी कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बाद अब नया रिकार्ड बनाने की तैयारी कर चुकी है,इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुन लिया गया था, लेकिन बाद में ये भी खबर आई थी कि, फिल्म को एंट्री नहीं मिली है। इन सब के बाद राजामौली की फिल्म RRR ने एक नई कैटेगरी के साथ ही कई कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यही कारण है कि, यह फिल्म रिलीज होने के इतने महीने बाद एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है।

मेकर्स ने दी जानकारी :

फिल्म के मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट जारी किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि, 'हमने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132.59 करोड़ रुपए कमाए थे, तो वहीं इस फिल्म की कुल कमाई यानी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1175 करोड़ रुपए कमाए थे।' वहीं, अगर राजामौली की फिल्म की बात करें, तो ये दो रियल लाइफ हीरो तेलुगु फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड थी, जिन्होंने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। फिल्म को हैदराबाद, पुणे और यूक्रेन में शूट किया गया था। कहा जाता है कि, फिल्म की शूटिंग पूरी होने में करीब 300 दिन लगे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT