राज एक्सप्रेस। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना अभिनीत, आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन की जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ फिल्म मेकर्स ने एक फोटो का अनावरण भी किया जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आए। इस पोस्टर ने फिल्म की कहानी के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दी है। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है।
शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे, जो भारत के ऑपरेशन का नेतृत्व करता है। भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इस फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही हैं।
शांतनु बागची द्वारा निर्देशित रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने लिखा है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लिखा - पाकिस्तान की अवैध न्यूक्लियर महत्वाकांक्षाओं को पटरी से उतारने वाले भारत के सबसे बड़े सीक्रेट ऑपरेशन के वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, मिशन मजनू 13 मई 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। पोस्टर लुक में सिद्धार्थ एक कमरे में बैठकर किसी से फोन पर बात करते हुए दिख रहे हैं।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार फिल्म 'शेरशाह' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। शेरशाह फिल्म परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के लाइफ पर बेस्ड थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।