कोरोना के चलते फिल्म 'मेजर' का टीज़र लॉन्च रद्द Social Media
मूवीज़

कोरोना के चलते फिल्म 'मेजर' का टीज़र लॉन्च रद्द! मुम्बई में होना था इवेंट

मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म 'मेजर' का टीजर लॉन्च इवेंट फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

Author : Shahid Kamil

इस साल की बहुचर्चित और 26/11 में शहीद हुये मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जीवन पर बनी फिल्म 'मेजर' जिसका ट्रेलर 28 मार्च 2021 को मुम्बई में सम्पन्न होना था। लेकिन डायरेक्टर के व्यक्तिगत त्रासदी और मुम्बई में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने टीज़र इवेंट की डेट को आगे बढ़ा दिया है।

हाल ही में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने जलती हुई ताज होटल के बीचों बीच अदिवि सेष की छोटी सी झलक दिखाई थी और वादा किया था कि, 28 मार्च को रिलीस किया जाएगा फिल्म का टीज़र, जिसके लिए मुंबई में तैयारियां भी चल रही थी। फिल्म मेकर्स ने इसकी जानकारी 'मेजर द फिल्म' नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर दी।

अदिवि ने शेयर किया पोस्ट:

अभी कुछ वक्त पहले अपने सोशल मीडिया पर अदिवि ने शेयर की ये बात बताई कि, "मुंबई में इस राष्ट्रीय फिल्म के लिए एक बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता था। लेकिन अब प्लान में थोड़ा बदलाव, आपको अपडेट करूँगा।"#MajorTheFilm".

कब रिलीज होगी फिल्म:

मेजर फिल्म 2 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी, जिसमें सोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को निर्देशित किया हैं सशी किरण टिक्का ने और फिल्म के निर्माता हैं सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया जिन्हें महेश बाबू के जी.एम .बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीज के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT