बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) काफी समय से अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' (Toofan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह भी फिल्म के नाम की तरह ही तूफान है।
कैसा है ट्रेलर:
वहीं अगर रिलीज हुए ट्रेलर की बात करें, तो फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। 'तूफान' (Toofan) का ट्रेलर दर्शकों को एक स्थानीय गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर पर ले जाता है, जो आगे चलकर प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनता है। मृणाल ठाकुर ने फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभाई है, जिससे फरहान अख्तर को प्यार हो जाता है। परेश रावल ने फिल्म में बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई है, जो कड़ी मेहनत के बाद अजीज को एक बेहतरीन बॉक्सर बना देता है। ट्रेलर में दिखाया है कि, एक वक्त ऐसा आता है, जहां अजीज पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया जाता है। वहीं अभिनेत्री अब अजीज को एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में वा
फरहान अख्तर ने शेयर किया पोस्ट:
फरहान अख्तर ने आज इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "तूफान ट्रेलर, तूफान आ चुका है, क्या आप तैयार हैं। दुनियाभर में 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।"
फरहान ने फिल्म को लेकर कही यह बात:
फरहान ने इस बारे में बात करते हुए बताया, "तूफान के लिए पसीना बहाकर वाकई बड़ा मजा आया। शारीरिक रूप से कोई कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना आसान नहीं होता! इस किरदार में ढलने के लिए मुझे 8 से 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वाकई कितना निचोड़ देने वाला होता है।"
कब रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके लिए फरहान ने काफी कड़ी मेहनत भी की है। परेश रावल, फरहान अख्तर के कोच की भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के बाद निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फरहान की ये दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को रितेश सिदवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जुलाई, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।