बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और धैर्य करवा (Dhairya Karva) जल्द ही शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल पूरी हुई है। हालांकि अब तक फिल्म के नाम को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई थी। वहीं आज सोमवार को दीपिका पादुकोण ने अपन इस फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। शकुन बत्रा (Shakun Batra) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम 'गहराइयां' (Gehraiyaan) रखा गया है।
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी आगामी फिल्म के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए फिल्म के नाम और रिलीज को लेकर जानकारी दी है। फिल्म का नाम 'गहराइयां' रखा गया है, फिल्म का 25 जनवरी, 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरा दिल…गहराइयां 25 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।"
ये कलाकार भी आएंगे नजर:
यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो जटिल आधुनिक रिश्तों की कहानी कहती है। फिल्म 'गहराईयां' में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे के अलावा धैर्य कारवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जनवरी से दुनिया भर में विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
करण जौहर ने कही यह बात:
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर ने कहा, "गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है। शकुन ने ह्यूमन इमोशंस की जटिलताओं को दिखाने का शानदार काम किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार व पॉवरफुल परफॉर्मेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक अट्रैक्टिव स्टोरी बना दिया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर गहराइयां का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "शेरशाह के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी सहभागिता है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि, यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि इसका मुख्य विषय प्यार और दोस्ती बनाम किसी की महत्वाकांक्षा, लक्ष्य और संघर्ष है, जिसकी अपील यूनिवर्सल है।"
शकुन बत्रा ने कही यह बात:
वहीं डायरेक्टर शकुन बत्रा ने इस फिल्म को लेकर कहा, "अपनी अद्भुत टीम, धर्मा प्रोडक्शंस, असाधारण रूप से प्रतिभाशाली कास्ट और क्रू और अब अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ यह जर्नी करते हुए मुझे अपार खुशी मिली है। मुझे यकीन है कि ऑडियंस इस फिल्म के साथ बहुत करीब से जुड़ेगी। मैं दुनिया भर के दर्शकों का रिस्पॉन्स हासिल करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।