स्टार कास्ट : नयनतारा, हानिया नफीसा, सत्यराज
डायरेक्टर : अश्विन सरवनन
प्रोड्यूसर : विग्नेश शिवन
स्टोरी :
फिल्म की कहानी है सूजन (नयनतारा) की जो कि अपने डॉक्टर पति जोसेफ (विनय राय) और बेटी अन्नू (हानिया नफीसा) के साथ रहती है। इसी बीच देशभर में लॉकडाउन की घोषणा हो जाती है। सूजन के पति जोसेफ को इमरजेंसी के चलते अस्पताल जाना पड़ता है और मरीजों का इलाज करते वक्त कब खुद जोसेफ कोरोना का शिकार हो जाता है, उसे पता ही नहीं चलता और उसकी मौत हो जाती है। अब घर में बंद सूजन और उसकी बेटी अन्नू भी कोरोना पॉजिटिव हो जाती है। दोनों खुद को घर के अंदर कैद कर लेते हैं। कुछ दिनों बाद अन्नू का बिहेवियर काफी बदलने लगता है। शुरुआत में सूजन को लगता है कि अन्नू का बिहेवियर बीमारी की वजह से बदल रहा है लेकिन जब अन्नू के नाना आर्थर (सत्यराज) अन्नू की जांच चर्च के फादर से करवाते हैं तो पता चलता है कि अन्नू के अंदर किसी और का भूत घुस गया है। अब कैसे सूजन अपनी बेटी को उस भूत से बचाएगी। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट अश्विन सरवनन ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कन्फ्यूजिंग है और सिनेमेटोग्राफी कुछ हिस्सों में काफी बढ़िया है तो कुछ हिस्सों में ठीक है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके रोंगटे खड़ा करता है। फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, इसकी लंबाई जो कि काफी कम है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जहां शायद आपको डर लग सकता है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो नयनतारा ने हमेशा की तरह इस फिल्म में भी बढ़िया काम किया है। विनय राय ने भी अपने छोटे से रोल में अच्छा काम किया है। सत्यराज ने भी ठीक-ठाक काम किया है। हानिया नफीसा ने अन्नू के किरदार को बड़ी ही बारीकी से प्ले किया है। हानिया नफीसा का अभिनय फिल्म में काफी उम्दा है। अनुपम खेर ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकरों का काम भी अच्छा है।
क्यों देखें :
हॉरर फिल्म कनेक्ट वैसे तो एक ठीक-ठाक फिल्म है लेकिन फिल्म में इतना हॉरर नहीं है, जिसे देखकर आपको डर लगे। फिल्म में कुछ ही सीन्स हैं, जहां शायद आपको डर लगे बाकी फिल्म डराने में असफल दिखती है। फिर भी कनेक्ट को हम एक एवरेज हॉरर फिल्म कह सकते हैं और अगर आप एक एवरेज हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।