स्टार कास्ट - संजय मिश्रा, विवान शाह, पूजा पांडेय
डायरेक्टर - अक्षय दीत्ति
प्रोड्यूसर - कुमार अभिषेक, पन्नू सिंह, अर्पित गर्ग
फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले माधो राम (विवान शाह) की है जो कि अपने पिता मोहन राम (संजय मिश्रा) और माता सहमूनी देवी (सोनल झा) के साथ रहता है। माधो छोटी जाति का है इसलिए उसे और उसके परिवार को शादी ब्याह के समारोहों में नहीं बुलाया जाता है लेकिन तेरही के समारोहों में बुलाया जाता है। इसी बीच एक दिन माधो गांव में आयोजित तेरही के प्रोग्राम में एक इंसान को कोट पहने हुए देखता है और तब से ही उसे भी कोट पहनने की सनक चढ़ जाती है। अब किसी भी कीमत पर माधो को कोट चाहिए। जब माधो अपने पिता को इस बारे में बताता है तो उसके पिता उसे एक भूत प्रेत पंडित के पास ले जाते हैं। माधो अब फैसला करता है कि वो अब खुद का बिजनेस करेगा और वो अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर लकड़ी के खिलौने और बेना बनाने का बिजनेस शुरू कर देता है। अब क्या माधो अपने इस बिजनेस में सफल होगा और क्या वो कभी कोट पहन पाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
फिल्म को डायरेक्ट अक्षय दीत्ति ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म भटकती हुई नजर आती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म का मुद्दा काफी संवेदनशील है लेकिन फिल्म काफी एंटरटेनिंग बनी है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही अच्छे हैं और डायलॉग भी काफी एंटरटेनिंग हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो संजय मिश्रा ने बेहतरीन काम किया है। नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह भी पिता की ही तरह काफी अच्छे एक्टर हैं और उनका अभिनय भी लाजवाब है। फिल्म की एक्ट्रेस पूजा पांडेय ने भी ठीक काम किया है। सोनल झा ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी सराहनीय है।
फिल्म कोट की कहानी काफी प्रेरणात्मक है और कोई भी फिल्म से आसानी से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा ले सकता है। इसके अलावा फिल्म में ऊंची जाति और छोटी जाति के बीच भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी बढ़िया तरह से दर्शाया गया है। अगर आप इस प्रेरणा देने वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।