फिल्म - चेहरे (Chehre)
स्टारकास्ट - अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती
डायरेक्टर - रूमी जाफरी
प्रोड्यूसर - आनंद पंडित
रेटिंग - 3.5 स्टार
Chehre Review : अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
स्टोरी :
फिल्म चेहरे कहानी है समीर मेहरा (इमरान हाशमी) की जो कि पेशे से एक एडवरटाइजिंग कंपनी का सीईओ है। वो अपने किसी काम के सिलसिले से दिल्ली जा रहा है। मौसम खराब होने के कारण रास्ते में उसकी गाड़ी के सामने अचानक एक पेड़ गिर जाता है। पेड़ सड़क पर गिर जाने से समीर अपनी गाड़ी रोक लेता है और उसी वक्त वहीं पास में रहने वाले परमजीत सिंह भुल्लर (अन्नू कपूर) गुजर रहे होते हैं। भुल्लर समीर को अपने घर ले आते हैं। भुल्लर साहब समीर को कहते हैं कि वो कुछ वक्त के लिए उनके घर चलकर आराम कर ले। तब तक मौसम भी साफ हो जाएगा और प्रशासन के आदमी सड़क पर से पेड़ भी उठा ले जायेंगे। समीर जब भुल्लर साहब के घर जाता है तो वहां उसकी मुलाकात रिटायर्ड जज जगदीश आचार्य (धृतिमान चटर्जी), वकील लतीफ जैदी (अमिताभ बच्चन), हरिया ( रघुबीर यादव) और इन सभी का ध्यान रखनेवाली आइना ( रिया चक्रवर्ती) से होती है। यह सभी लोग समीर को एक गेम खेलने के लिए कहते हैं लेकिन शुरुआत में समीर यह गेम खेलने के लिए तैयार नहीं होता है लेकिन बाद में वो मान जाता है। अब यह कौन सा गेम है और इस गेम में किसकी जीत होती है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट रूमी जाफरी ने किया है जो कि इससे पहले कई कॉमेडी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और पहली बार कोई थ्रिलर फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। अगर हम रूमी जाफरी के डायरेक्शन की बात करें तो उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले जबरदस्त है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं लेकिन क्लाइमैक्स फिल्म को कमजोर बना देता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने बेहतरीन काम किया है। इस फिल्म की परफॉर्मेंस भी उनकी यादगार फिल्मों में शामिल की जाएगी। इमरान हाशमी ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। अन्नू कपूर भी हमेशा की तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं। धृतिमान चटर्जी ने भी काफी लाजवाब काम किया है। रघुबीर यादव ने भी काफी सटीक परफॉर्मेंस दी है। क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपना किरदार ठीक-ठाक निभाया है। रिया चक्रवर्ती ने भी सराहनीय काम किया है। सिद्धांत कपूर और समीर सोनी ने भी अपना किरदार ठीक ही निभाया है।
क्यों देखें :
चेहरे एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म आपको शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है। बस फिल्म का क्लाइमैक्स ही फिल्म को कमजोर बनाता है लेकिन फिर भी यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है। अगर आपको थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।