फिल्म - बंटी और बबली 2
स्टार कास्ट - सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ
डायरेक्टर - वरुण वी शर्मा
प्रोड्यूसर - आदित्य चोपड़ा
रेटिंग - 2.5
राज एक्सप्रेस। साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सेकंड पार्ट बंटी और बबली 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बार फिल्म में अभिषेक बच्चन की जगह अभिनेता सैफ अली खान नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती है। विम्मी (रानी मुखर्जी) और राकेश ( सैफ अली खान) को पता चलता है कि अब उनके ब्रांड नेम का कोई और इस्तेमाल कर रहा है और वो लोग ठगी का काम कर रहे हैं। अब विम्मी और राकेश फैसला करते हैं कि वो नई गैंग यानी कि कुणाल (सिद्धांत चतुर्वेदी) और सोनिया (शरवरी) को जल्द ही पकड़कर सामने लाएंगे ताकि लोगों को पता चल सके कि पिछले दिनों में जो भी चोरियां हुई हैं, वो उन्होंने नहीं की है। उधर दूसरी तरफ पुलिस इंस्पेक्टर जटायु सिंह (पंकज त्रिपाठी) भी विम्मी और राकेश को बोलता है कि अगर उन्हें उन पर लगे आरोपों से बचना है तो उन्हें कुणाल और सोनिया को पकड़ना होगा। अब कैसे विम्मी और राकेश नई बंटी और बबली की जोड़ी को पकड़ेंगे। यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट वरुण वी शर्मा ने किया है, उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म में कुछ भी नयापन नहीं है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म के सभी गाने औसत दर्जे के हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो सैफ अली खान का काम ठीक है लेकिन उनकी परफॉर्मेंस अभिषेक बच्चन की तरह दमदार नहीं थी। रानी मुखर्जी ने भी ठीक-ठाक काम किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी को अभी खुद पर और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। शरवरी वाघ फिल्म में काफी अच्छी दिख रही हैं और उनका काम भी ठीक ही है। पंकज त्रिपाठी हमेशा की तरह इस फिल्म में भी आपका मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम सराहनीय है।
क्यों देखें :
अगर आप पहली वाली फिल्म बंटी और बबली को दिमाग में रखकर यह फिल्म देखने जाएंगे तो आपको निराशा ही मिलेगी क्योंकि पहली फिल्म के मुकाबले दूसरी बंटी और बबली कहीं पर भी नहीं टिकती, जिसे आप सिर्फ एक बार देख सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो बंटी और बबली 2 एक औसत दर्जे की फिल्म है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।