Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणबीर कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म को फैंस के अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। रणबीर की ये फिल्म इसी फ्राइडे 22 जुलाई को रिलीज हुई है और 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल मचाती हुई नहीं दिख रही है।
फिल्म ने कमाए इतने करोड़:
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को भी मात्र 10 करोड़ रुपये का मामूली बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी 10 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। इस तरह फिल्म ने अभी तक कुल 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही थी कि, फिल्म पहले दिन 15 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है। हालांकि, अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन रविवार को छुट्टी का दिन है और फिल्म शायद कुछ बेहतर बिजनेस कर सकती है।
'शमशेरा' को मिली इतनी स्क्रीन:
बता दें कि, रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' कोरोना वायरस महामारी के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है। 'शमशेरा' को 4350 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को 3750 पर, '83' को 3741 पर, 'सूर्यवंशी' को 3519 पर, 'भूल भुलैया 2' को 3200 और 'जयेशभाई जोरदार' को 2250 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
वहीं, अगर फिल्म की बात करें, तो फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में हैं। वहीं, 'शमशेरा' में संजय दत्त निगेटिव किरदार में दिखे। 'शमशेरा' से रणबीर कपूर ने 4 साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इससे पहले वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' में नजर आए थे। भले ही यह फिल्म 'संजू' की तरह नहीं चल रही है, लेकिन फिर भी फिल्म ज्यादा घाटे में नहीं रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।