विद्या बालन की 'शेरनी' का ट्रेलर जारी Social Media
मूवीज़

विद्या बालन की 'शेरनी' का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहें हैं।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। बीते दिन मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसके बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म शेरनी में विद्या बालन एक वन विभाग अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं।

कैसा है ट्रेलर:

ट्रेलर में विद्या बालन, विजय राज, नीरज काबी जैसे स्टार्स की झलक दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों से होती है। जहां शेर को पकड़ने के लिए विद्या बालन को नियुक्त किया जाता है। गांव वाले शेर से घबराए होते हैं। वे डर के कारण अपने जानवरों को घर के बाहर तक नहीं निकाल पाते हैं। लोगों के चेहरों पर शेर की वजह के परेशानी साफ झलकती है। खास बात तो ये है कि, फिल्म में जंगल की अहमियत को भी दिखाया गया है, जो आज के समाज को प्रभावित करेगा। फिल्म के डायलॉग और विद्या का शेरनी अंदाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म 'शेरनी' में विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो प्रतिकूल व शत्रुतापूर्ण माहौल में भी बड़ी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है। इस फिल्म में फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 18 जून 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

हाल ही में टीजर हुआ था रिलीज:

इससे पहले विद्या ने शेरनी का टीज़र 31 मई को शेयर किया था और ट्रेलर रिलीज़ की तारीख सोशल मीडिया पर शेयर की थी। टीजर वीडियो में फिल्म की कुछ क्लिप के साथ बैकग्राउंड में विद्या बालन की आवाज सुनाई दे रही थी, "जंगल कितना भी घना क्यों ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT