राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस के कारण काफी समय से सिनेमा हॉल बंद थे। जिसकी वजह से वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज भी नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब सिनेमा हॉल खुल चुके हैं। ऐसे में फिल्मों की रिलीज भी शुरू हो गई है। लेकिन अभी भी मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर रहे हैं। इस लिस्ट में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' भी शामिल है।
परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो गई थी और फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। टीजर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। परिणीति चोपड़ा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और फिल्म को रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। अभिनेत्री ने आज घोषणा की कि, फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
परिणीती चोपड़ा ने शेयर किया टीजर:
अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए लिखा है, "द गर्ल ऑन द ट्रेन। चलो यह करते हैं। 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स में।" परिणीति ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें वह एक ट्रेन के साथ लेटी हुई दिखाई दे रही हैं।
फिल्म की कहानी:
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की कहानी एक लड़की मीरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रोज़ ट्रेन से सफर करने के दौरान एक परिवार को ख़ुशनुमा ज़िंदगी जीते हुए देखती है। फिर एक दिन कुछ ऐसा दिखता है कि, उसकी अपनी जिंदगी बदल जाती है। फिल्म परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हरी और अविनाश तिवारी अहम किरदारों में दिखेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।