फिल्म Major की रिलीज डेट टली Social Media
मूवीज़

फिल्म Major की रिलीज डेट टली, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में खबर आई है कि, इस फिल्म के रिलीज डेट को टाल दी गई है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी है।

Author : Sudha Choubey

मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि, तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू द्वारा निर्मित फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट टाल दी गई है। यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। 'मेजर' में अदिवी शेष 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शोभिता धूलिपला भी हैं और भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया है।

अदिवी शेष ने शेयर किया पोस्ट:

अदिवी शेष ने एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा है, अदिवि ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हम अभूतपूर्व समय में रह रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और सुरक्षित रह रहे हैं। हमारी फिल्म मेजर जो मूल रूप से 2 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज के लिए निर्धारित की गई थी, अब बाद में तारीख स्थगित कर दी गई है। हम नई रिलीज की तारीख की घोषणा तब करेंगे जब चीजें वापस सामान्य हो जाएंगी। समय कठिन है लेकिन हम सब हैं।"

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर फिल्म के कलाकारों की बात करें, फिल्म में अभिनेता अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। कई फैंस ने इस पर चिंता ज़ाहिर की है। उन्हें डर है कि रिलीज़ डेट पोस्टपोन करने के बाद कहीं फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज़ ना कर दी जाए। एक फैन ने लिखा- इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। ओटीटी पर रिलीज़ मत करना। एक अन्य यूज़र ने कहा कि लेट आना, पर थिएटर में ही आना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT