बायोपिक फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर हुआ रिलीज Social Media
मूवीज़

बायोपिक फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर हुआ रिलीज, श्रेयस तलपड़े आएंगे नजर

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) जल्द ही क्रिकेटर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) के जीवन पर आधारित फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' (Kaun Praveen Tambe) लेकर आ रहें है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Author : Sudha Choubey

Kaun Pravin Tambe Trailer: बॉलीवुड और खेल जगत में पुराना नाता है। बॉलीवुड में खेल से जुड़ी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, वो चाहे क्रिकेट को लेकर बनाई गई हो, या फिर हॉकी को लेकर। इन फिल्मों क्रिकेटर 'महेंद्र सिंह धोनी', '83' और 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्में शामिल है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। जल्द ही क्रिकेटर प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) की जिंदगी पर आधारित फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम 'कौन प्रवीण तांबे' (Kaun Praveen Tambe) है। फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर रिलीज:

क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन आधारित फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में फिर से क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो कि प्रवीण तांबे के किरदार में होंगे। ट्रेलर में श्रेयस तलपड़े का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि, फिल्म में प्रवीण तांबे के सिर्फ खेल के बारे में नहीं बताया जाएगा। बल्कि फिल्म में उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ पता चलेगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' अगले महीने 1 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज होगी। श्रेयस तलपड़े ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "बस एक और ओवर करते-करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए! वाहा प्रवीण तांबे, क्या स्टोरी है आपकी! शुरू करने में कभी देर नहीं होती, वे कहते हैं न, बस जज्बा होना चाहिए। हम ले के आ रहे हैं, क्रिकेट के सबसे अनुभवी डेब्यूनेट की अनकही कहानी!"

प्रवीण तांबे के बारे में:

वहीं अगर प्रवीण तांबे के बारे में बात करें, तो प्रवीण तांबे ने साल 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया था। उम्मीदों के विपरीत उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक भी लगाई। प्रवीण तांबे ने साल 2020 में 48 साल की उम्र में कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी भाग लिया। वह इस प्रतियोगिता में खेलने वाले पहले भारतीय बने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT