फिल्म - अनेक
स्टार कास्ट - आयुष्मान खुराना, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा
डायरेक्टर - अनुभव सिन्हा
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा
रेटिंग - 3 स्टार
स्टोरी :
फिल्म में दिखाया गया है कि अमन (आयुष्मान खुराना) एक अंडरकवर कॉप है और उसे नॉर्थन ईस्ट के इलाके में अप्वाइंट किया गया है ताकि उन इलाकों में शांति रहे। इसके अलावा फिल्म में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि सेंट्रल गवर्नमेंट नॉर्थन ईस्ट को और वहां रहने वालों लोगों को इग्नोर कर रही है। अब अमन नॉर्थन ईस्ट के इलाकों में शांति और सेंट्रल गवर्नमेंट और नॉर्थन ईस्ट के टाइगर सांघा के बीच रिश्तों में सुधार ला पाएगा या नहीं। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगा।
डायरेक्शन :
आर्टिकल 15 के बाद फिर एक बार अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बड़ी स्क्रीन पर आ रही है। अगर अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन की बात करें तो उनका डायरेक्शन ठीक है लेकिन स्क्रीनप्ले और भी बेहतर किया जा सकता था। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है और डायलॉग भी अच्छे हैं। फिल्म की लंबाई थोड़ी कम होनी चाहिए थी और फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिनकी जरूरत नहीं थी। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी अच्छा है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो आयुष्मान खुराना ने ठीक-ठाक काम किया है। मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा को फिल्म में बेस्ट काम किया है।एंड्रिया ने भी औसत दर्जे का काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी औसत दर्जे का है।
क्यों देखें :
अनेक एक इंटेलिजेंट फिल्म है जो कि सिर्फ और सिर्फ इंटेलिजेंट लोगों को पसंद आएगी। फिल्म में जिस मुद्दे को दिखाया गया है उस मुद्दे को काफी बोरिंग तरीके से दिखाया गया है जो कि आज के दौर में एक्सेप्ट नहीं किया जाता है। इसलिए अगर आप यह कंट्रोवर्शियल मुद्दा देखना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।